Wednesday, January 15

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर क्रिकेट मैच के माध्यम से युवाओ को नशे से बचनें का सन्देश :- डीसीपी पंचकूला

  •  नशा तस्करो की सूचना 708-708-1100 पर सूचित करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जून :

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में विशेष नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में विशेष जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से दूर रहनें और जिन्दगी को बर्बाद होनें से बचानें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में कल अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर गाँव टंगरा हकीमपुर कालका में क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा । जिसमें एक पुलिस की टीम,  दुसरी जिला प्रशासन की रहेगी । जो मैच सुबह 6.00 गांव टंगरा हकीमपुर कालका में शुरु हो जायेगा । पुलिस टीम के खिलाडी सदस्य डीसीपी (कप्तान), एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा (क्रिकेटर), इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर कवंलजीत सिंह, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी रहेंगें । 

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा हमारे परिवार, समाज व देश का सबसे बडा दुश्मन है सबसे पहले यह एक व्यक्ति की जिन्दगी को बर्बाद करता है फिर परिवार और फिर समाज और देश को इसलिए नशे से खुद को बचाएं नशा कोई अच्छी बात नही है नशा से सिर्फ बर्बादी ही मिलती है और व्यक्ति अपनें शरीर व जिन्दगी को बर्बाद कर लेता है इसकी चपेट से दूर रहें । इसके साथ अपनें साथियो को भी इस से दूर रहनें हेतु जागरुक करें । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया अगर कोई व्यक्ति नशे इत्यादि के सेवन करता है या नशे की तस्करी करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 नंबर पर सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । ताकि नशा तस्करो पर कडी सख्त कार्रवाई करते नशा तस्करो को जेल भेजा जा सके ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर कोई व्यक्ति नशे की चपेट में फसां हुआ है तो उसका इलाज संभव है और उसका इलाज नशा मुक्ति केन्द्र से करवाकर उसे इस चपेट से बचाया जा सकता है ।