Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25  जून :

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हल्का यमुनानगर के गाँव कनालसी पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का कनालसी गाँव वासियों व वालीबाल टूर्नामेंट कमेटी ने स्वागत किया। काँग्रेस पार्टी की सरकार आने पर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा । कांग्रेस पार्टी ने अधिकारी लेवल तक के पद देकर खिलाड़ियों का बढ़ाया था मान सम्मान और भाजपा ने हरियाणा के खिलाड़ियों और बेटियों को अपमानित करने का काम किया है। 

शहर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है केवल प्राइवेट अकेडमी खोलकर खेल को भी एक व्यापार बना दिया है। सरकार को खिलाड़ियों को खुद सुविधा देनी चाहिए । गाँव और शहर का गरीब व्यक्ति कहाँ से इतने पैसे खर्च करके खेल में भाग ले सकता है । हर एक जगह सरकार गरीब और मध्यम  वर्ग के बच्चों को पीछे धकेलने में लगा हुआ है। काँग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही खिलाड़ियों को विशेष सुविधा और प्रोत्साहन राशि और पद देने का काम किया जाएगा। मौके पर नीरज राणा कनालसी ,प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा , प्रवीण काम्बोज भोगपुर सरपंच , गुरबख्श कनालसी , लक्की सरपंच अमादलपुर , पूर्व सरपंच मेघराज राणा , पूर्व सरपंच राजेश राणा , अभी वालिया , रवि वर्मा जेल्ला, रमेश कनालसी, देवेंद्र राणा कनालसी , शम्मी पाल ,आदि मौजूद रहे।