ककराली से खानपुर ब्राह्मणा सड़क निर्माण हेतू अंबाला एक्सईएन से मिले पार्षद बहादुर राणा ककराली
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 25 जून :
जिला परिषद् वार्ड संख्या आठ के अन्तर्गत सड़क जो कि गांव खानपुर ब्राह्मणा से ककराली तक लगभग दो किलोमीटर की है जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने बताया कि यह सड़क मंडी बोर्ड शहजादपुर अंबाला के अंतर्गत पड़ने के कारण काफी परेशानी हो रही है जो कि लगभग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है इस सड़क से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं जो बरसात होने पर रास्ता बंद हो जाता है और सभी को बड़ी परेशानी होती है क्योंकी क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव इसी सड़क से शहजादपुर जाते है लेकिन सड़क की खराब हालत से सभी परेशान है पार्षद ने बताया कि उन्होंने इस सड़क बारे जिला परिषद् की हाउस की बैठक जो कि बीते दिनों 20 जून को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में थी उसमें यह मुद्दा उठाया लेकिन यह मामला अंबाला जिले का होने कारण अधिकारी बेबस थे, आज जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा अंबाला में कृषि विपणन मंडी बोर्ड के एक्स ई एन नवीन कुमार से उनके कार्यालय में मिले जिस दौरान उन्होनें भरोसा दिलाया कि आगामी एक महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा इस दौरान उन्होनें कहा कि लगभग दस दिनों बाद टैंडर जारी हो जाएगा जो 14 दिन की समय सीमा में अलॉट हो जाएगा तो एक महीने में कार्य शूरु हो जाएगा और आगामी दो महीने में सड़क बन कर तैयार हो जाएगी जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने कहा कि इस कार्य में अंबाला के जिला परिषद् प्रधान राजेश कुमार लाडी ने हमारा साथ दिया जिस कारण ऑफिशियली यह कार्य पूरा हो चुका है और अब टेंडर जारी होने के पश्चात सड़क कार्य जल्दी पूर्ण होगा