रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20 जून :
क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता की सेवा में 24 घंटे समर्पित संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो कई वर्षों से क्षेत्र में मानवता की सेवा कर रही है ।गत रात को किसी राहगीर ने संस्था के आपातकालीन नंबर पर सूचना दी कि जैतो-मुक्तसर रोड पर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में सड़क पर गिरा पड़ा हैं। इसके सूचना मिलते ही सोसायटी के सरपरस्त व पूर्व कौंसिलर छज्जू राम बांसल, चैयरमैन मन्नू गोयल, प्रधान नवीन गोयल के नेतृत्व में चल रही संस्था के वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा व पी.आर.ओ.राहुल बांसल,सदस्य ललित शर्मा अपनी एंबुलेंस से मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को टीम के सदस्यों ने सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती करवाया,जहां मौजूद स्टाफ द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान रोडीकपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है।व्यक्ति के घायल होने का कारण अचानक चक्कर आना है, जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो ने अपनी दिन-रात की अथक सेवा के कारण क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है,जिसके कारण अमीर से लेकर गरीब तक हमेशा इसकी सराहना करते हैं।