Sunday, January 5
  • नीट परीक्षाओं में हुई धांधली, भाजपा सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है : कर्मवीर बुटर
  • भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों को डिप्रेशन में धकेल दिया है : कर्मवीर बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20  जून :

आम आदमी पार्टी द्वारा हल्का रादौर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर कुरूक्षेत्र, पलवल, सोनीपत, जींद और महेंद्रगढ़ सहित विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया और छात्रों के लिए न्याय की मांग की है। यह प्रदर्शन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया था। मौके पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि यह  मामला देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा है। छात्र और उनके माता-पिता चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था लचर हो चुकी है और आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन भाजपा नेता इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी हल्का रादौर से वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि पार्टी मांग करती हैं कि एनईईटी घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। गुप्ता ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तबतक आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी। कर्मवीर बुटर ने कहा कि इन परीक्षाओं में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था और आज सरकार की लापरवाही और भृष्टाचारी लोगों के कारण लाखों परिवार खून के आँसू रो रहे हैं। कर्मवीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही व धांधली के चलते देश का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और भाजपा झूठी वाहवाही लूटने में लगी है। भाजपा द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करके जनता को ठगने का काम किया जा रहा है और विद्यार्थियों को डिप्रेशन में धकेलने का काम किया गया है। बुटर ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जल्द ही पुनः परीक्षा आयोजित कर पीड़ित परीक्षार्थियों को न्याय प्रदान करें तथा नीट पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कुकृत्य न हो सके। उन्होंने कहा कि देश के विद्यार्थियों के भविष्य की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी सदैव संघर्षरत रहेगी।

मौके पर आदर्श पाल ,सुमीत हिंदुस्तानी, रणधीर सिंह,गगनदीप सिंह परमींदर सैणी मनडेबर,डॉक्टर तोष , रोहित प्रजापति , रमेश मनडेबर , अंकुश कम्बोज, रीटा बामणीया , सतपाल सिंह ,अवनीष त्यागी , मोहित त्यागी, रूपेश कम्बोज, पवन कम्बोज , बीर लाल , विजय धिमान, राहुल भान , एडवोकेट अजय शर्मा  , पुशपेन्द्र पंचाल ,चिराग़ सिंगाल, कर्ण सिंह नगला, बलवंत सिंह, जियालाल,जगमाल खुबबड , नरेश कम्बोज, शिवकुमार शास्त्री , पूर्ण कम्बोज , हकुमत दहिया , महताब सिबीया, जय किशन शर्मा, जसवंत सिंह संधु , सुरजीत सिंह ,रवि सांगीपुर , पार्थ राणा , कपिल पंडित, विक्रम लवाणा , बँटी राणा , सतपाल डंडोरिया,सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।