लायंस क्लब शिविर में 348 लोगों की आंखों का चैक‌अप

लायंस क्लब शिविर में 348 लोगों की आंखों का चैक‌अप उपरांत 17 मरीजों का किया आप्रेशन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18 जून :

जानी-मानी समाज सेवी संस्था लायन क्लब जैतो गंगसर द्वारा संचालित लायन आई केयर सेंटर जैतो ने  मोगा के काली माता मंदिर में एक विशाल आईं चैकअप शिविर लगाया। इस कैम्प में डा.अकरीती और उनकी टीम प्रियंका यादव,अजंना रानी,सिमरण कौर, गुरप्रीत कौर व.सुखबीर सिंह ने 348 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें 17 मरीजों को आप्रेशन के लिए चुना गया। बाकी सभी मरीजों को दवाएं और लंगर वितरण किया। सभी 17 मरीजों को मोगा से लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो लाकर उपरोक्त टीम द्वारा बड़ी मेहनत से सफल आप्रेशन किए गए। मरीज खुद अपनी जुबान से कह रहे थे कि आप्रेशन के बाद हमें बिलकुल ठीक दिखाई देता है। सभी मरीजों को आप्रेशन के बाद दवाइयां और काले चश्मे मुफ्त दिए गए। उपरोक्त जानकारी देते हुए लायन आई केयर सेंटर जैतो के कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल ने बताया कि इस कैम्प में मोगा से प्रेम दीप बांसल.काली माता मंदिर के प्रधान  रामदेव काला,मैडम इंदू पुरी और जैतो से लायन आईं केयर सेंटर के चैयरमैन राकेश रोमाना., डायरैक्टर प्रदीप सिंगला,लायन सपन कोठारी,लायन नरेश गर्ग आदि का भरपूर सहयोग मिला। लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो की ओर से पिछले काफी सालों से 100-150 किलोमीटर दूर विभिन्न शहरों, मंडियों व कस्बों में आंखों के मुफ्त चैकअप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और जिन लोगों की आंखों का आप्रेशन करना होता है उन मरीजों को लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो में लाकर उनकी आंखों का आधुनिक मशीनों से आप्रेशन किया जाता हैं। मरीजों के ठहराव व खाने- पीने व दवा का मुफ्त प्रबंध लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो की ओर से किया जाता हैं। इसके अलावा लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो आप्रेशन वाले मरीजों को मुफ्त में लेकर लाते हैं और आप्रेशन उपरांत उसके घर छोड़कर आते हैं।