- गांव बिधलान में हुई महिला के हत्या मामले पर संज्ञान लेते हुए खरखौदा पुलिस थाना पहुंची वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल
- हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने हत्या के मामले में पुलिस गिरफ्त से बाहर दो आरोपियों को तुरंत पकडऩे के लिए दिए दिशा-निर्देश
- महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें उचित न्याय दिलवाने के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है हरियाणा राज्य महिला आयोग-सोनिया अग्रवाल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोनीपत – 17 जून :
गांव बिधलान में 14 जून की रात जमीनी मामले को लेकर हुई हत्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल सोमवार को खरखौदा पुलिस थाना पहुंची। इस दौरान उन्होंने महिला की हत्या को लेकर दर्ज हुई एफआईआर की बारिकी से जांच की। जांच के दौरान थाना एसएचओ अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और दो अन्य को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान पुलिस क्राईम एसीपी विरेन्द्र भी मौजूद रहे।
वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने थाना प्रबंधक को दिशा-निर्देश दिए कि इस हत्या मामले में पुलिस गिरफ्त से बाहर दो आरोपियों को तुरंत पकड़े और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें न्याय हिरसात में भेजा जाए ताकि कोर्ट में मृतक महिला को न्याय दिलवाया जा सके। जांच के दौरान सामने आया कि हत्या के मामले में जिस मोहित नाम के लडक़ का नाम आया है उसपर पहले भी धारा-307 के मामले सहित चार मामले चले हुए है और वह कोर्ट की जमानत पर बाहर आया हुआ है।
इस दौरान वाईस चेयरपर्सन ने मृतक महिला के बेटे से फोन पर बात की और उन्हें जल्द न्याय दिलवाने का आवश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है ताकि मृतक महिला को न्याय मिल सके। वाईस चेयरपर्सन ने बताया कि यह मामला एक अखबारी न्यूज के तहत उनके सामने आया था, जिसपर संज्ञान लेने के लिए आज वो पुलिस थाना पहुंची है। उन्होंने कहा कि आयोग के हरियाणा महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों का रक्षा करने और उनको उचित न्याय दिलवाने के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है।
वाईस चेयरपर्सन ने कहा कि आयोग की प्राथमिकता रहती है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्सा न जाए ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायत या अखबार के माध्यम से उनके सामने अगर कोई महिला उत्पीडऩ का मामला समाने आता है तो आयोग उसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला को उचित न्याय व संरक्षण दिलवाने का कार्य करता है। उन्होंने लोगों को आह्वïान किया कि सभी आपसी भाईचारे बनाएं रखे और मिल जुलकर रहें ताकि समाज में शांति बने रही। उन्होंने कहा कि अगर हम समाज में शांति बनाए रखेंगे तो इसका असर हमारी आने वाली पीढिय़ों पर भी रहेगा और वो उस शांति के साथ अपनी सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे।
इस मौके पर पुलिस थाना प्रबंधक अंकित कुमार, एएसआई वीरपाल, एएसआई विजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।