- मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई,
- हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें व उन्हें निभाएं : डी.आर.एम. संजय साहू
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 05 जून :
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, फिरोजपुर में “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने वृक्षारोपण किया। उनके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर. के. कालड़ा तथा मंडल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई। प्रकृति को बचाने के लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उन्हें निभाएं। रेलवे का कामकाज बड़े पैमाने पर होता है और इसका पर्यावरण पर प्रभाव भी पड़ता है। अतः हमारे द्वारा छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्षा के पानी से मिट्टी का क्षरण होता है, मिट्टी नदियों से बहते हुए समुद्र में मिल जाती है, अतः मृदा क्षरण रोकने के लिए वृक्षारोपण करें। घरों में नल ख़राब हो या उससे पानी रिस रहा हो तो उसे अविलम्ब ठीक कराएं। घर का निर्माण करते समय वाटर रिचार्ज बोरवेल बनाए जिसमें वर्षा का पानी एकत्रित किया जा सके जो भूमि जलस्तर को बढ़ाने में सहायक होता है। सिंगल यूज़ पल्स्टिक का उपयोग ना करें एवं कचरे का उचित निपटान करें।
इस अवसर पर फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों आदि में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण दिवस की शपथ ली गई। मंडल कार्यालय के प्रांगण में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण, पेड़-पौधों के महत्व एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, पठानकोट एवं जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” पर चित्रकला, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन करवाया गया जिसमें रेल कर्मचारी के बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उत्त्साहपूर्वक भाग लिया।