सोशल साइंस की  टीचर ज्योत्सना को अमेरिकी सरकार प्रायोजित एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चुना गया

20 मॉडल स्कूल की सोशल साइंस की  टीचर ज्योत्सना को प्रतिष्ठित अमेरिकी सरकार प्रायोजित एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चुना गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05जून :

चंडीगढ़ जीएमएसएसएस 20 डी में टीजीटी एस.एस.टी. ज्योत्सना को कैलिफोर्निया, यूएसए में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी (सीएसयू), चिको में माध्यमिक शिक्षकों के लिए यू.एस. संस्थान (एसयूएसआई) के अध्ययन के लिए चुना गया है। 6 जुलाई, 2024 तक यूएसए में रहने के दौरान वह चिको, सैक्रामेंटो, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो और अंत में वाशिंगटन डी.सी. का दौरा करेंगी।

2024 में यू.एस. सरकार द्वारा प्रायोजित इस प्रतिष्ठित एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चुनी गई ज्योत्सना, RELO इंडिया की एकमात्र उम्मीदवार हैं। यह चयन यू.एस. दूतावास द्वारा भारत, अफगानिस्तान और भूटान से क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय (RELO), भारत (जो भारत, अफगानिस्तान और भूटान को कवर करता है) द्वारा प्राप्त 100 से अधिक प्रोफाइलों में से पूरी तरह से योग्यता के आधार पर किया जाता है। RELO, यू.एस. दूतावास की एक शाखा है।

CSU, Chico में यह गहन कार्यक्रम अनुभवी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें विशेष शिक्षा, मूल अमेरिकी शिक्षा और द्विभाषी शिक्षा सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा। प्रतिभागी अमेरिकी संस्थानों के इतिहास और विकास का पता लगाएंगे। सुश्री ज्योत्सना इस कार्यक्रम में 19 अन्य अंतर्राष्ट्रीय शिक्षकों और प्रशिक्षकों के साथ शामिल होंगी, जो महत्वाकांक्षी नागरिक नेताओं के साथ जुड़ेंगी, स्थानीय स्कूलों का दौरा करेंगी और वाशिंगटन, डीसी की यात्रा करेंगी।

ज्योत्सना की उपलब्धियाँ नियमित शिक्षण से परे हैं। 2021 में, अल्फाप्लस लंदन से आइटम लेखन प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें ब्रिटिश काउंसिल द्वारा चुना गया था। ब्रिटिश काउंसिल ने सीबीई परियोजना के लिए सीबीएसई के साथ मिलकर सुश्री ज्योत्सना को पूरे भारत में 1,000 से अधिक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित करते देखा। उनके पास पीएम ई-विद्या परियोजना के लिए 150 से अधिक वीडियो भी हैं, जिन्हें 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। उन्हें 2022 में प्रतिष्ठित ‘राज्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विचार करते हुए, ज्योत्सना ने स्कूल शिक्षा विभाग और उन सभी अधिकारियों को श्रेय दिया, जो सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। वह इस चयन का श्रेय स्कूल शिक्षा निदेशक, श्री हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ को देती हैं, जिन्होंने चंडीगढ़ में TESOL प्रशिक्षण लाया, जिसके कारण अंततः उन्हें इस विशिष्ट कार्यक्रम के लिए चुना गया।

“पिछले कुछ वर्षों में स्कूली शिक्षा में हुए क्रांतिकारी बदलावों ने शिक्षकों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, समर्पित पीएम ई-विद्या चैनल और वैश्विक प्रशिक्षण के अवसर शामिल हैं। मुझे इस विभाग से जुड़ने पर गर्व है। यह कार्यक्रम मुझे ‘विकसित भारत’ 2047 के विजन में योगदान देने में मदद करेगा। हमारा लक्ष्य चंडीगढ़ में एक अनुकरणीय स्कूली शिक्षा प्रणाली का निर्माण करना है, और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं,” ज्योत्सना ने कहा। “कभी-कभी मेरे परिवार को मेरे काम की वजह से तकलीफ़ होती है, लेकिन वे कभी शिकायत नहीं करते। यह उनका समर्थन ही है जो मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है।”

शब्दाक्षर जिला समिति पंचकूला ने किशनगढ़ में आयोजित किया कवि सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  05 जून :

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ (रजि.) की जिला समिति पंचकूला द्वारा किशनगढ़ , पंचकूला में आज कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता और मंच संचालन शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा ‘राम’ द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना के बाद शब्दाक्षर प्रदेशाध्यक्ष चंडीगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि ग़ज़लकार राजन तेजी ‘सुदामा’ ने ‘मैं ही जाते हुए न पलटा बस, उसने मुड़कर सदा तो दी होगी‘ खूबसूरत ग़ज़ल सुनाकर शुभारंभ किया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि आर. के. मित्तल, पातड़ां वाले कवि एवं उद्योगपति ने पंजाबी कविता ‘दिल करदा ए बच्चा बण जावां’ पेश की। शब्दाक्षर जिला संगठन मंत्री विरेंद्र राय ने ‘शांति का शोरगुल,
चुप्पी की चीत्कार,सन्नाटे की सनसनाहट…’ जीवन पर कविता सुनाई।

शब्दाक्षर प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा बलवान सिंह ‘मानव’ ने ‘शब्दाक्षर’ संस्था का परिचय देते हुए ‘मैं शब्दाक्षर के प्यार में हूँ, मैं कवि बनने की कतार में हूँ’ सुंदर कविता सुनाई।

शब्दाक्षर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह ‘जस्सु’ द्वारा खूबसूरत ग़ज़ल ‘रात ढल गई, सुबह के इंतजार में’ सुनाकर समां बांध दिया।

शब्दाक्षर जिला अध्यक्ष और मंच संचालक राम कुमार वर्मा ‘राम’ ने अपनी ग़ज़ल ‘फिज़ा के फूल भी होंगे अब गुलज़ार देखिए’ सुनाकर सबका मन मोह लिया। शब्दाक्षर जिला उपाध्यक्ष राज गुणपाल ‘बालकिया’ ने बचपन पर सुंदर कविता ‘ये नटखट बचपन याद आता है’ प्रस्तुत की।

प्रदेश अर्थ मंत्री सीमा चहल ‘पुष्प’ ने हास्य कविता ‘यूँ तो इतना प्यार जताते हो, फिर नाईट डयूटी क्यों लगवाते हो?’ सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया। चंडीगढ़ से आए मशहूर शायर सर्वेश सिंह ने ग़ज़ल ‘चलता रहा यूं सफर पर मगर, मंजिल से मैं दूर जाता रहा’ सुनाकर वाहवाही लूटी।

शब्दाक्षर प्रदेश साहित्य मंत्री अनीता नरवाल ने सुंदर कविता ‘रूप रंग तन जवानी सब ढल जायेगा, ये बहार ये सावन भी रुल जायेगा’ प्रस्तुत की। शब्दाक्षर प्रदेश प्रचार मंत्री रवनीत ‘आबिद’ ने खूबसूरत ग़ज़ल ‘कुशादा कर नज़र को देख आईना बता क्या है’ सुनाकर सबका मन मोह लिया।

प्रदेश सचिव संदीप भगवाड़िया ने भारतीय जवानों के शौर्य पर अपनी कविता ‘तूफानों ने भी रोका बहुत’ सुनाई। युवा कवयित्री भावना बिहानिया ने प्रेम रचना ‘इक शख़्स मिला हमें दिलरुबा सा, रात अँधेरी के बाद सुबह सा’ पेश की।

युवा कवयित्री श्वेता और मेघा ने सांझे रूप में देशभक्ति कविता ‘देश के इन नौज़वानों को मेरा सलाम, जिन्होंने खो दी अपनी जान’ सुनाकर सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे बिजली विभाग के अधिकारी भगवान सिंह, अध्यापक रमेश कुमार, रुक्मेश राणा, नरेश कुमार सहित गांव के अनेक लोगों ने साहित्य का रसास्वादन किया।

टिकट चैकिंग स्टाफ ने घर से भागी हुई लड़कियों को उनके अभिवावकों से मिलाया

टिकट चैकिंग स्टाफ ने घर से भागी हुई लड़कियों को उनके अभिवावकों से मिलाया और अपना सामाजिक दायित्व निभाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 05 जून :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा 4 जून, 2024 को टिकट चैकिंग स्टाफ श्री धरम राज ने टिकट चेकिंग के दौरान लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर तीन नाबालिग लड़कियों को बैठे हुए पाया। श्री धरम राज ने उनसे टिकट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास टिकट नहीं है। श्री धरम राज को शक हुआ और उन्होंने चतुराईपूर्वक बच्चियों से पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता को बिना बताये घर से भाग कर मुंबई जा रही है। बच्चियां किसी ग़लत हाथ में न पड़ जाए, श्री धरम राज ने लड़कियों को कहा कि आप अपने घर का पता और मोबाइल नंबर बताएं। इसके बाद सभी लड़कियों ने अपने माता-पिता के मोबाइल नंबर प्रदान किए। श्री धरम राज ने अविलम्ब सभी लडकियों के अभिवावकों से संपर्क किया तथा वास्तविकता से अवगत कराया। लडकियों के अभिवावकों ने रेल प्रशासन का धन्यवाद किया तथा कुछ ही समय बाद वे लुधियाना स्टेशन पहुँच गए। तीनों बच्चियों को राजकीय रेलवे पुलिस के सम्मुख सत्यापित करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। टिकट चैकिंग स्टाफ श्री धर्मराज और श्री हंसराज मीणा ने इन बच्चियों को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

कृष सिंह 720 में 715 अंक और एआईआर 285 हासिल कर नीट 2024 परीक्षा में टॉप स्कोरर बने

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड चंडीगढ़ के कृष सिंह 720 में 715 अंक और एआईआर 285 हासिल कर नीट 2024 परीक्षा में टॉप स्कोरर बने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 जून :

परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने चंडीगढ़ में अपने छात्र कृष सिंह की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया, जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 में 720 में से 715 अंक हासिल किए और ऑल इंडिया रैंक 285 प्राप्त कर टॉप स्कोरर के रूप में उभरे हैं.

आकाश के ही अन्य छात्रों में शुभम कपूर ने 710 अंक व एआईआर 350, संयम गर्ग ने 710 अंक एआईआर 388, माही सैनी ने 710 अंक एआईआर 484 और मृदुल गर्ग ने 710 अंक 496 एआईआर हासिल की है। वहीं चंडीगढ़ के कुल 54 छात्रों ने 650 व उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के परिणाम घोषित किए हैं।

स्टूडेंट्स की उपलब्धि में उनके परिवार, शिक्षकों, और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का बड़ा हाथ है। उनके साथी, परिवार और समर्थकों के एकजुट समर्थन ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर पहुंचाया है। स्टूडेंट्स ने प्रभावशाली स्कोर हासिल करके अपने माता-पिता और आकाश इंस्टिट्यूट के पूरे स्टाफ को गौरवान्वित किया है.

स्टूडेंट्स नीट को क्रैक करने के लिए दो साल के क्लासरूम कोर्स में आकाश के साथ शामिल हुए थे, जिसे दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माना जाता है. उन्होंने नीट में शीर्ष परसेंटाइल्स की कुलीन सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन में उनके प्रयासों को दिया. “हम आभारी हैं कि आकाश ने दोनों में मेरी मदद की है. लेकिन आकाश की सामग्री और कोचिंग के लिए, हमनें थोड़े समय में विभिन्न विषयों में कई अवधारणाओं को नहीं समझा होगा,” उन्होंने कहा.

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा ने कहा, सभी स्टूडेंट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई. “हमें अपने स्टूडेंट्स की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. उनका प्रभावशाली स्कोर हमारे छात्रों की क्षमता और हमारी शिक्षण पद्धतियों की प्रभावशीलता के चमकदार उदाहरण हैं. आकाश में, हम अपने छात्रों को उनके सपनों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इन स्टूडेंट्स की सफलता निसंदेह कई और छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगी.”

नीट प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा उन छात्रों के लिए योग्यता परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा (एमबीबीएस), दंत चिकित्सा (बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, आदि) पाठ्यक्रम करना चाहते हैं। विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता हासिल करने का इरादा रखने वालों के लिए.

आकाश हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के लिए कई पाठ्यक्रम प्रारूपों में नीट कोचिंग प्रदान करता है. हाल के दिनों में, आकाश ने कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण विकसित करने पर अपना ध्यान बढ़ाया है. इसका आई ट्यूटर रिकॉर्डेड वीडियो व्याख्यान प्रदान करता है. मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा परिदृश्य का अनुकरण करते हैं, इस प्रकार छात्रों को परीक्षा का सामना करने के लिए आवश्यक परिचितता और आत्मविश्वास मिलता है.

नीट 2024 में ओम वत्स का 715/720 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 जून :

श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर नीट परीक्षा में अपनी योग्यता साबित की है, ओम वत्स ने 715/720 अंक प्राप्त किए हैं और ऑल इंडिया रैंक 192 हासिल किया है। उनकी शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि देश भर में महत्वाकांक्षी चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक बेंचमार्क भी स्थापित किया है और श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट के 7 छात्रों ने देश भर में 720/720 अंक प्राप्त किए हैं।

ओम की कहानी समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता की निरंतर खोज की कहानी है। चंडीगढ़ के मलोया में एक साधारण परिवार में जन्मे ओम का प्रारंभिक जीवन उनके पिता के अपने बेटे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के अटूट दृढ़ संकल्प से चिह्नित था। उनके पिता, जो सेल्समैन की नौकरी करते हैं और एक फोटोग्राफर के रूप में भी काम करते हैं, ने ओम को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए तैयार करना शुरू कर दिया, जब ओम सिर्फ कक्षा 3 में था।

10 साल की छोटी सी उम्र में, ओम ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दी और रैंक 1 हासिल की, जिससे उन्हें प्रतिष्ठित संस्थान में जगह मिली। कक्षा 6 से ही, ओम ने जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास के माहौल में अनुशासन और कठोर शैक्षणिक खोज का जीवन शुरू कर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय के संरचित और सख्त माहौल ने ओम को एक लचीला और केंद्रित व्यक्ति के रूप में ढाला। ओम की शैक्षणिक यात्रा उल्लेखनीय से कम नहीं है। उन्होंने अपनी पढ़ाई में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसका समापन सीबीएसई बोर्ड में एक उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में हुआ, जहाँ उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ओम अपने जवाहर नवोदय विद्यालय से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पहले छात्र बन गए, यह खिताब पहले महिला छात्रों के पास था। ओम की सबसे बड़ी उपलब्धि नीट-2024 परीक्षा में मिली, जिसमें उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए।

यह उपलब्धि आसानी से नहीं मिली; यह वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और कठोर अध्ययन कार्यक्रम का परिणाम था। ओम प्रतिदिन 12 से 15 घंटे अध्ययन करते थे, अनगिनत प्रश्नों का अभ्यास करते थे और हर अवधारणा की अपनी समझ को परिष्कृत करते थे। अपनी यात्रा के दौरान, ओम के पिता उनके समर्थन के स्तंभ थे। चुनौतियों और शारीरिक दूरी के बावजूद, जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रावास में केवल दीवार-से-दीवार बैठकों की अनुमति होने के बावजूद, उनके पिता का प्रोत्साहन कभी कम नहीं हुआ। उनके पिता ने महत्वपूर्ण त्याग किए, एक फोटोग्राफर के रूप में अतिरिक्त घंटे काम किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ओम को अपनी शिक्षा के लिए आवश्यक सभी चीजें मिलें।

ओम की कहानी केवल अकादमिक सफलता के बारे में नहीं है; यह एक पिता द्वारा किए गए त्याग और उन त्यागों का सम्मान करने के लिए एक युवा लड़के के दृढ़ संकल्प के बारे में है। ओम ने अपने पिता द्वारा लिए गए सभी निर्णयों का पालन किया, उनके पीछे की बुद्धि और प्रेम को पहचाना। मार्गदर्शन और आज्ञाकारिता के इस तालमेल ने ओम की असाधारण उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त किया।

चंडीगढ़ के एक छोटे से इलाके से निकलकर नीट-2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने तक का ओम का सफ़र दृढ़ता, कड़ी मेहनत और पारिवारिक समर्थन की एक प्रेरक कहानी है। अपने जीवन के अगले चरण में कदम रखते हुए, ओम अपने साथ समर्पण के मूल्यों को लेकर चलते हैं, नई चुनौतियों पर विजय पाने और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। ओम की सफलता श्री चैतन्य संस्थान की कई जीतों में से एक है।

चंडीगढ़ शाखा के 30 से अधिक छात्रों ने 600+ अंक प्राप्त किए हैं, जिससे चिकित्सा प्रवेश परीक्षा की तैयारी में उत्कृष्टता के लिए संस्थान की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है। इस वर्ष का नीट प्रदर्शन श्री चैतन्य में छात्रों और शिक्षकों दोनों की असाधारण क्षमता का प्रमाण है। उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वालों के माता-पिता ने श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट के अटूट समर्थन और मार्गदर्शन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। ओम के पिता ने कई अन्य लोगों की भावनाओं को दोहराते हुए कहा, “हम अपने बच्चे की क्षमता को पोषित करने और उसे इस उल्लेखनीय उपलब्धि की ओर मार्गदर्शन करने के लिए श्री चैतन्य के बहुत आभारी हैं।” ओम ने कहा, “मैं श्री चैतन्य की पूरी टीम का उनके अटूट समर्थन और समर्पण के लिए बहुत आभारी हूँ। मुझ पर उनका विश्वास और उनके संसाधनों की गुणवत्ता इस सपने को पूरा करने में सहायक रही।”

अर्थ, जिन्होंने 720 में से 690 अंक प्राप्त किए हैं, ने कहा, श्री चैतन्य के पाठ्यक्रम ने मेरा आत्मविश्वास मजबूत किया। श्री चैतन्य द्वारा प्रदान किए गए मॉड्यूल और अध्ययन सामग्री एकदम सही हैं। मेरी सफलता में मेरे माता-पिता के साथ-साथ मुझे शिक्षकों का भी पूरा सहयोग रहा है, जो वे समय-समय पर मुझे प्रेरित करते रहते थे। श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी करना मेरे लिए एक अच्छा निर्णय साबित हुआ।

जैसे-जैसे ये महत्वाकांक्षी डॉक्टर अपनी चिकित्सा यात्रा पर निकल रहे हैं, श्री चैतन्य उन्हें आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करना जारी रख रहा है। 30 प्रतिशत छात्रों द्वारा 600 से अधिक अंक प्राप्त करना, अगली पीढ़ी के चिकित्सकों को पोषित करने के लिए श्री चैतन्य की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है

रा. उ. व.  मा. पाठशाला गाहलियां में करवाया गया टैलेंट के महासंग्राम

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में करवाया गया टैलेंट के महासंग्राम के ऑडिशन।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश, 05 जून :

आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टैलेंट के महासंग्राम के ऑडिशन पूरे हिमाचल में लिए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट की ब्रांड एंबेसडर प्रकृति कौंडल है और ब्रांड प्रमोटर प्रेजी शर्मा , आरवी सोनी और बेदांशी कौल है, जो कि कांगड़ा का नाम हिमाचल प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में रोशन कर चुकी है।

आज इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टैलेंट का महासंग्राम के ऑडिशन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में लिए गए। जिसमें लगभग 70 से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने सिंगिंग,डांसिंग,एक्टिंग,मॉडलिंग और योगा के साथ-साथ पेंटिंग में भी अपने हुनर को दिखाया।इसमे जो चयनित प्रतिभागी होंगे उनको आगे वाले राउंड में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का फिर से मौका मिलेगा।

इस अवसर पर गाहलियां स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूनम बनयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और युवा कवि राजीव डोगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालक सुमित गुप्ता ने बताया कि उनकी  टैलेंट को परखने की यह कोशिश  आगे भी जारी रहेगी।

इसी के साथ संचालक सुमित गुप्ता ने बताया कि अगर कोई टैलेंट का महासंग्राम के ऑडिशन अपने संस्थान में करवाना चाहता है तो वह संचालक सुमित गुप्ता के साथ संपर्क कर सकता है।

हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें व उन्हें निभाएं : संजय साहू 

  • मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई,
  • हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें व उन्हें निभाएं : डी.आर.एम. संजय साहू 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 05 जून :

आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, फिरोजपुर में “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने वृक्षारोपण किया। उनके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर. के. कालड़ा तथा मंडल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस की शपथ दिलाई। प्रकृति को बचाने के लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उन्हें निभाएं। रेलवे का कामकाज बड़े पैमाने पर होता है और इसका पर्यावरण पर प्रभाव भी पड़ता है। अतः हमारे द्वारा छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्षा के पानी से मिट्टी का क्षरण होता है, मिट्टी नदियों से बहते हुए समुद्र में मिल जाती है, अतः मृदा क्षरण रोकने के लिए वृक्षारोपण करें। घरों में नल ख़राब हो या उससे पानी रिस रहा हो तो उसे अविलम्ब ठीक कराएं। घर का निर्माण करते समय वाटर रिचार्ज बोरवेल बनाए जिसमें वर्षा का पानी एकत्रित किया जा सके जो भूमि जलस्तर को बढ़ाने में सहायक होता है। सिंगल यूज़ पल्स्टिक का उपयोग ना करें एवं कचरे का उचित निपटान करें।   

इस अवसर पर फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों आदि में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण दिवस की शपथ ली गई। मंडल कार्यालय के प्रांगण में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण, पेड़-पौधों के महत्व एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, पठानकोट एवं जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” पर चित्रकला, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन करवाया गया जिसमें रेल कर्मचारी के बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उत्त्साहपूर्वक भाग लिया।

राशिफल, 05 जून 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 जून 2024

aries
मेष/Aries

05  जून :

सेहत अच्छी रहेगी। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05  जून :

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05 जून :

मिथुन/Gemini

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 जून :

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 जून :

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 जून :

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05  जून :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05  जून :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  जून :

धनु/Sagittarius

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  जून :

मकर/Capricorn

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  जून :

कुम्भ/Aquarius

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

05  जून :

मीन/Pisces

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

Panchang

पंचांग, 05 जून 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05  जून 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः ज्येष्ठ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्दशी सांय काल 07.56 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृत्तिका रात्रिः काल 09.16 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि काल 12.35 है, 

करणः विष्टि 

सूर्य राशिः वृष, चन्द्र राशिः वृष 

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.13 बजे।