Thursday, January 23

ईमानदारी जीवित : टिकट चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे वॉलेट (पर्स) को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 जून :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 2 जून, 2024 को श्री बिक्रमजीत सिंह सी.आई.टी. (मुख्यालय अमृतसर) को ट्रेन संख्या-12014 (अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस) में टिकट चैकिंग के दौरान के-1 (अनुभूति कोच) में एक वॉलेट मिला जिसमें 5,000 रूपए के साथ-साथ कुछ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी थे। श्री बिक्रमजीत सिंह ने वॉलेट में मौजूद विजिटिंग कार्ड के कुछ मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया। 3-4 कॉल के बाद वॉलेट के मालिक का पता चल गया। यात्री ने बताया कि यात्रा के दौरान भूलवश जल्दबाजी में उसका वॉलेट ट्रेन में ही छूट गया था। यात्री ने बताया कि उसने के-1 कोच के सीट संख्या 51 पर जालंधर सिटी से नई दिल्ली तक यात्रा की थी। शाम में यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वापस आया और आरपीएफ की मौजूदगी में वॉलेट को सत्यापित करा कर यात्री को सौंप दिया गया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चैकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।