मतगणना के मध्यनजर कडी सुरक्षा को लेकर डीसीपी नें लिया जायजा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक ने आज कल दिनांक 04.06.2024 को मतगणना के मध्यनजर कडी सुरक्षा को लेकर गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 01 पंचकूला में पहुंचकर सुरक्षा को लेकर जायजा लिया और उसकी उचित प्रकार सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि मतगणना को लेकर पुलिस द्वारा थ्री लेयर में कडी सुरक्षा की जा रही है और इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो द्वारा कडी सुरक्षा हेतु निगरानी की जा रही है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कल मतगणना को लेकर कडी सुरक्षा के मध्यनजर तैनात किए गये सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को डयूटी बारे दिशा -निर्देश दिए गये ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 01 के सामनें रोड मतगणना के मध्यनजर ट्रैफिक प्रभावित रहेगे जिसको लेकर बेला विस्टा से सिंगल वे रुट डाईवर्ट किया गया है इसके अलावा गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 14 पंचकूला के सामनें रोड को भी दोनो तरफ से बेरिगेट लगाकर बंद किया गया है जिस तरफ से सिंगल वे रोड चलेगा ।
जिसके मध्यनजर ट्रैफिक पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त रास्तो को उपयोग ना करके अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें । ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे ।