Thursday, January 23
  • पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल ने हरियाणा में आतंकवादियों को सिर नहीं उठाने दिया: वीरेश शांडिल्य 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा विधानसभा में भजन लाल की प्रतिमा लगाने की मांग की  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 जून :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और उन्हें सच्चा राष्ट्रभक्त बताया। वीरेश शांडिल्य ने आज भजन लाल को याद करने के बाद अपने पालिका विहार कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब भजन लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे उस वक्त पंजाब में चरम सीमा पर आतंकवाद था और आतंकवाद के भय से पंजाब को लोग छोड़ कर जाने शुरू हो गए थे लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह के साथ मिलकर भजन लाल ने हरियाणा पंजाब में आतंकवाद का सफाया किया यही नहीं हरियाणा मे तो भजन लाल ने खालिस्तानी व बब्बर खालसा जैसे आतंकवादियों को सिर नहीं उठाने दिया क्योंकि हरियाणा की सीमाएं पंजाब से सटी हुई हैं। 

भजन लाल ने आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने तक के आदेश दिए हुए थे यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को न केवल आतंकवादियों ने अमेरिका में मौत के घाट उतारने की कोशिश की बल्कि अंबाला हिसार रोड के समीप बब्बर खालसा के आतंकवादियों ने भजन लाल को उड़ाने के लिए बलाना गांव के पास आरडीएक्स लगाया था जिस पर आज भी सदर थाना में एफ आई आर पेंडिंग है। शहीद प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कैबिनेट में कृषि एवं पर्यावरण मंत्री रहे चौधरी भजन लाल की पुण्यतिथि पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से अपील की है कि भजन लाल जैसे सच्चे राष्ट्रभक्त की प्रतिमा हरियाणा विधानसभा परिसर में लगाई जाए। उन्होंने कहा कि भजन लाल ऐसे नेता थे कि जो आदमपुर विधानसभा से कभी नहीं हारे।