Thursday, January 23

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 01 जून :

भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि जीत के प्रति हंड्रेड परसेंट आश्वस्त हूं। उन्होंने दावा किया कि हिसार हलके से सबसे ज्यादा लीड मिलेगी। हिसार हलके से 60 वोटों की लीड मिलेगी जो कहीं कवर नहीं होगी। वहीं बरवाला, हांसी और बवानीखेड़ा में भी अच्छी बढ़त मिलेगी।  वे सुशीला भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका अंदाजा कभी गलत नहीं होता, मैं एक लाख के आसपास जीतूंगा।  पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा मदद न करने पर चिट्ठी लिखने के सवाल पर भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि मैंने अभी कोई चिट्ठी नहीं लिखी है लेकिन मैं इस मामले में कोई समझोता नहीं करूंगा, चिट्ठी जरूर लिखूंगा। जिसने मदद की उसकी प्रशंसा करूंगा और जिसने मुखालफत की उसकी शिकायत करूंगा। स्थानीय नेताओं की चुनाव में मदद करके प्रश्न पर रणजीत सिंह ने कहा कि स्थानीय नेताओं का खूब साथ मिला है, जी जान से साथ दिया था। एक-एक वर्कर ने मेहनत की। एक-दो नेताओं के चेहरे खराब थे, उनका लैटर में जिक्र करूंगा।

उचाना हलके के बारे में रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें वहां वोट मिलेंगे, भाजपा और देवीलाल के नाम पर वोट मिलेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी के चेहरे को किसी ने स्पॉट नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं ने 70 प्रतिशत वोट मोदी को डाला है। उन्होंने कहा कि तीनों हलकों में उनकी 30 हजार में ज्यादा से ज्यादा हार नहीं है।  कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश द्वारा उचाना हलके के कुछ नेताओं के पल्ले न होने के सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी को उनके पल्ले कुछ दिखाई नहीं दे रहा था तो वे क्यों उनके घर गए। उन्होंने कहा कि जब बीरेन्द्र सिंह 1977 में एमएलए बने थे, उस समय जयप्रकाश तो कहीं था ही नहीं। उन्होंने कहा कि अब गालियां निकालने वाले नेताओं का समय गया।