Sunday, December 22

नशीली दवाईंया का तस्कर गिरफ्तार, 6180 लोमोटिल बरामद, 4 दिन का पुलिस रिमांड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 मई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल अजीत सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें नशीली दवाईया की तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमृत रावत पुत्र राजेश कुमार वासी धर्मपुर कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 30.05.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अमृत रावत पुत्र राजेश कुमार जो कि नशीली गोलिया की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर रेलव अंडर ब्रिजके पास मौजूद थे तभी पुलिस के एक व्यक्ति कधों पर पिट्ट बैग लेकर आता दिखाई दिया ।  पुलिस ने सदिग्ध व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता अमृत रावत पुत्र राजेश वासी धर्मपुर कालोनी पिंजौर उम्र 30 साल बताया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें हेतु मौका पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री सचिन सहरावत को बुलाकर तलाशी ली गई । जिस व्यक्ति के पास से पिट्ठु बैग से लोमोटिल की गोलिया के 103 पते वा 53 पत्ते अलग से जिनमें कुल 6180 गोलिया बरामद की । जिस व्यक्ति से इन नशीला दवाईंया बारे पुछताछ की गई । जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।