Thursday, January 23

मेरी शिकायत पर पुलिस ने आतंकी भिंडरावाला के बोर्ड उतरवाकर हिन्दू-सिख भाईचारे को किया मजबूत: शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 मई :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर में 6 जून को खालिस्तान की नींव को जन्म देने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला की याद में घल्लूघारा को लेकर होर्डिंग हरियाणा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लगाए थे जिस पर वीरेश शांडिल्य ने कड़ी आपत्ती की थी और विरोध करने का फैसला लिया था और पुलिस को हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर खालिस्तान की मुहिम की शुरूआत करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्डों को शिकायत के तुरंत बाद उतरवा दिया गया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा व स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया और खालिस्तानी भिंडरावाला की फोटो लगे बोर्ड जो भावनाएं भड़काने के लिए पर्याप्त थे उन बोर्डों को उतरवा कर हिन्दू सिख भाई चारे को मजबूत किया।