Wednesday, December 25

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की सार्थकता सिद्ध कर रहीं हैं रिधिमा और विधिका

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 29  मई :

यदि कुछ करने का जनून हो और लक्ष्य पर नजर केंद्रीय रहे तो निश्चित रूप से सफ़लता हर कदम पर हमारे साथ साथ चलती है। इसी बात का प्रत्यक्ष प्रमाण देते हुए फरीदाबाद की दो बहनों ने प्रदेश, देश एवं परिवार का नाम रोशन किया हैं। जिला फरीदाबाद की रिधिमा कौशिक व विधिका कौशिक ने स्वर्ण पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन प्रदेश और देश में किया है। इससे पहले भी इन दोनों बहनों द्वारा

राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया गया है। हरियाणा रेड क्रॉस के सेवानिवृत्त महासचिव डी.आर.शर्मा ने इस जीत पर बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों बेटियों ने किकबॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। दोनों बेटियों नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर लाई हैं। बेटियों की इस सफलता को लेकर पिता सुरेंद्र कौशिक ने कोच व शिक्षकों का आभार जताया है। समाजसेवी एवं कई होटल संचालक सुरेंद्र कौशिक मूल रूप से जीन्द जिले में उचाना के समीपवर्ती गाँव भोंगरा के रहने वाले है, जो फरीदाबाद के सेक्टर 9 में रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिला रहे हैं। दोनों बेटियां सेक्टर 9 के सेंट एन्थनी स्कूल से आठवीं व छठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। रिधिमा व विधिका हरियाणा रेड क्रॉस के सेवानिवृत्त महासचिव डी.आर. शर्मा की भतीजियां है। शर्मा ने कहा कि ये युवा प्रतिभाएं देश का भविष्य हैं और इनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं। शर्मा ने कहा कि यह दोनों बेटियां,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की सार्थकता को सिद्ध करने में लगातार आगे बढ़ रही है।

रिधिमा और विधिका की इस सफलता से यह साबित होता है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। फरीदाबाद और हरियाणा को इन दोनों युवा खिलाड़‌यिों पर गर्व है।

उन्होंने बताया कि 13 साल की रिधिमा ने केवल 4 साल की उम्र में किकबॉक्सिंग की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत और लगन से विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए हैं। 13 वर्षीय रिधिमा ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चिल्ड्रन किड्स चैंपियनशिप में भाग लिया और कई पदक जीते और इसी प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में 28 किलोग्राम से कम वजन श्रेणी में, रिधिमा की बहन विधिका कौशिक ने भी किक लाइट और लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीते। विधिका ने किक लाइट इवेंट में महाराष्ट्र और हरियाणा के खिलाड़‌यिों को पराजित किया और लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में महाराष्ट्र और मणिपुर के खिलाड़ियों को हराया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इवेंट में कांस्य पदक भी जीता, जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रिधिमा और विधिका की इस शानदार उपलब्धि पर उनके कोच, परिवार और फरीदाबाद के लोगों ने गर्व व्यक्त किया। कई बार मेडल दोनों बहनें जीत चुकी हैं मेडल इस से पहले भी दोनों बहनें दो बार इंटरनेशनल, दो बार नेशनल, 3 बार स्टेट व तीन बार जिला स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं।