चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण स्कूटरी पलटने से 1 बुजुर्ग घायल
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 29 मई :
एक राहगीर ने क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे सेवा करने वाली नॉन-स्टॉप सेवा संस्था जैतो के आपातकालीन नंबर पर संपर्क किया और कहा कि एक वृद्ध व्यक्ति अपनी स्कूटरी पर जा रहा था,तभी अचानक तेज़ धूप और गर्मी के कारण उसे चक्कर आने लगे और उसके स्कूटरी का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण वह दीवार से टकरा गया और घायल हो गया। यह जानकारी मिलने पर मानवता के लिए समर्पित समाज सेवी संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी ने सरपरस्त पूर्व पार्षद छज्जू राम बांसल ,चेयरमैन मन्नू गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा की देखरेख में चल रही संस्था के अध्यक्ष नवनीत गोयल अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती कराया,जहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।घायल व्यक्ति की पहचान सतवंत सिंह (65) निवासी गुरु नानक नगर बठिंडा रोड जैतो के रूप में हुई है। गौरतलब है कि नौजवान वैल्फेय सोसायटी( रजि) इकाई जैतो पिछले कई वर्षों से दिन-रात मानवता की अथक सेवा कर रही है। इस लिए क्षेत्र में नौजवान वैल्फेयर सोसायटी जैतो की टीम के काम के लिए आम लोगों के दिलों में प्यार और सम्मान का एक विशेष स्थान बनाया है।