भारतीय सेना के जवानों को मौत के घाट उतारने वाले भिंडरावाला के बोर्डो पर भड़के वीरेश शांडिल्य 

 जगाधरी गेट पर लगे आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्ड तुरंत हटाने को लेकर पुलिस को शिकायत व एफ आई आर दर्ज करने की मांग  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 मई :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला ने हथियार इकट्ठे कर दरबार साहब की आड़ में भारतीय सेना के 90 जवानों सहित पंजाब पुलिस के डीआईजी सहित पंजाब पुलिस कर्मियों को मुकाबले में शहीद करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्ड जो अंबाला शहर में लगे हैं उस पर भड़क उठे और प्रशासन व पुलिस को तुरंत बोर्ड हटाने व जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो लगाकर बोर्ड लगाने वाले भूपेंद्र सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंंह रंधावा व अन्य पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी है। वीरेश शांडिल्य ने पालिका विहार अपने कार्यालय में पत्रकारों से

बातचीत करते हुए कहा कि 1984 की दरबार साहब की खंडित फोटो लगाकर हिन्दू व सिखों को लड़वाने की साजिश रची जा रही है। इसी जरनैल सिंह भिंडरावाला ने खालिस्तान की मुहिम को जन्म दिया, पंजाब की सड़कों को खून से लाल किया और हजारों निर्दोष हिन्दूओं की हत्या करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के फोटो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड लगाने वाले कट्टरपंथी जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम को प्रमोट करने वाले और हिन्दूओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले की साजिश रचने वाले हैं। वीरेश शांडिल्य ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ऐसे लोग न तो राष्ट्र के हितैषी हैं, न समाज के हितैषी न हिन्दू सिख भाई चारे के हितैषी हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाला शहीद नहीं बल्कि एक आतंकवादी है। उन्होंने कहा कि पहली पातशाही गुरूनानक देव से लेकर दसवीं पातशाही गुरूगोविंद सिंह ने अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया लेकिन किसी गुरू घर की आड़ नहीं ली और भारतीय सेना की जवानों को दरबार साहब की आड़ में मौत की घाट उतारने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्ड अंबाला में क्या पूरे देश में बर्दास्त नहीं होगा।