बार-बार अपना संसदीय क्षेत्र बदलने वाला व्यक्ति विश्वास की योग्य हो ही नहीं सकता : डॉ. अनीश गर्ग
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 मई :
शहर के चर्चित जन सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनीश गर्ग ने दावे के साथ कहा कि चंडीगढ़ से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री संजय टंडन भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। डॉ. अनीश क्राफड के महासचिव, अखिल भारतीय कवि परिषद् के अध्यक्ष, चंडीगढ़ योग एसोसिएशन के महासचिव, मां सिद्धिदात्री ट्रस्ट के ट्रस्टी और शहर की लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने कहा संजय टंडन को चण्डीगढ़ का आम नागरिक व्यक्तिगत तौर पर जानता है और उनके द्वारा करोनाकाल में की गई राशन, दवाईयों एवं मास्क इत्यादि की सेवा सभी को भली भांति याद है।
संजय टंडन ने अपने जीवन काल में अब तक किसी अन्य राज्य से कोई चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि वह चण्डीगढ़ की जनता की ही सेवा करना चाहते हैं। बार-बार अपना संसदीय क्षेत्र बदलने वाला व्यक्ति विश्वास की योग्य हो ही नहीं सकता। शहर के लोगों को संजय जी के वादों पर यकीन है कि यहां के रेजिडेंस के सभी मुद्दे और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के लोगों के मसले हल होंगे। मेरा संजय जी को पूरी तरह से समर्थन है।