Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 मई    :

चंडीगढ़ 16 मई 2024 इंटरनेशनल नर्सेज डे के उपलक्ष मे स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन पंचकुला मॉडुल ने यु टी नर्सिंग यूनियन जीं एम एस एच सैक्टर 16 चंडीगढ़ के सहयोग से सरकारी हॉस्पिटल सैक्टर 16, चंडीगढ़ मे रक्त दान कैंप लगाया जीं एम एस एच सैक्टर 16 चंडीगढ़ के मेडिकल सुपरडेंट डॉक्टर के एस बल ओर डिप्टी मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर परमजीत उपस्थित थे इस अवसर पर एस बी आई ऑफिसर एसोसिएशन चंडीगढ़ सर्किल के जनरल सेक्टरी कामरेड संजय शर्मा एवं प्रेजिडेंट कामरेड प्रियाव्रत विशेष रूप से उपस्थित हुए
डॉक्टर के एस बल ने इस अवसर पर बताया कि यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।

कामरेड संजय शर्मा ने इस अवसर पर बताया रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

यु टी नर्सिंग यूनियन,जीं एम एस एच , सैक्टर 16 चंडीगढ़ की ओर से परमिंदर जीत प्रेजिडेंट और शोभना पठानिआं जनरल सेक्रेटरी तथा यूनियन के अन्य मेंबर्स ने योगदान शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला।

डॉक्टर सिमर जीत गिल की देखरेख में 51 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में 100 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया को 49 स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस बी आई ऑफिसर एसोसिएशन पंचकुला मॉडुल के तरफ से हरविंदर सिंह, विनय कुमार, विकास वर्मा राम किशोर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।