Friday, January 24

राजस्थान प्रदेश प्रभारी सैयद इकबाल अहमद ने की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अप्रैल :

मंगलवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से सैयद इकबाल अहमद पीसीसी सदस्य नेशनल कोऑर्डिनेटर/राजस्थान सह प्रभारी एआईसीसी माइनॉरिटी डिपार्मेंट ने उनके आवास पर मुलाकात की। अल्पसंख्यक एवं लोकसभा चुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। बता दें कि सैयद इकबाल अहमद को पार्टी द्वारा विभिन्न पदों के साथ-साथ राजस्थान का  सहप्रभारी भी लगाया गया है। ऐसे में वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पिछले लंबे समय से राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सैयद इकबाल अहमद ने बताया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश में विकास की बजाय केवल जात पात व धर्म की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम किया है। लेकिन आम जनता को जाति धर्म नहीं रोजगार व अन्य मूलभूत सुविधाएं चाहिए। मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से खफा जनता ने इस बार इंडिया गठबंधन को जिताने का मन बना लिया है।