Friday, January 24

जरूरतमंदों की सहायता करके जन्मदिन की महत्वता दोगुनी हो जाती है : बड़े सरकार जी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16अप्रैल  :

          सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज सहारनपुर के प्रमुख बड़े सरकार डीबीएन महाराज जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज से जुड़े श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे। जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन सभी श्रद्धालुओं द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े सरकार की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई तथा उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। मौके पर डेरा अनुयायियों ने केक काटकर बड़े सरकार जी का मुँह मीठा करवाया और उनका पावन आर्शीवाद प्राप्त किया। जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बड़े सरकार जी ने भी श्रद्धालुओं की सराहना की और उन्हें स्नेह व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डेरा के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बड़े सरकार जी ने कहा कि जन्मोत्सव एवं अन्य ख़ुशी के मौकों पर पर ढेर सारे उपहार और महंगे पुष्पगुच्छ इत्यादि पर पैसे खर्च करने की बजाय मानवता के कार्यों में यथासंभव धनराशि खर्च की जाए तो इन खुशियों का महत्व दोगुना हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने निजी जीवन के साथ साथ सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में खर्च होने वाली धनराशि से जरूरतमंद लोगों को राशन, कपड़े, एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की जा सकती है। जिससे उत्सव की खुशी कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जहां लोग जाति और धर्म के नाम आपसी प्रेम और सौहार्द को भूलने में लगे हैं
तथा आंतरिक द्वेष के कारण धार्मिक व सामाजिक उन्नति में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ का यह प्रयास है कि सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होना चाहिए और मानवता को सर्वोपरि मानते हुए, मानवीय संवेदनाओं पर आधारित कार्य किया जाए।
बड़े सरकार जी ने कहा कि शादी की सालगिरह, जन्मोत्सव एवं अन्य पारिवारिक खुशी के कार्यक्रमों को यदि जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मनाया जाए तो इन खुशी के पलों आंनद दोगुना हो सकता है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक यथासंभव सहायता प्रदान करें और परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें। वंही डेरा के सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर यह प्रण लिया कि भविष्य में महंगे उपहार के स्थान पर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाएगी।