Tuesday, August 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल    :

पटियाला लोकसभा सीट से अकाली दल के प्रत्याशी एन के शर्मा ने हल्के के सभी लोगों    को अपने सुझाव अकाली दल तक पहुंचाने का मौका देने का जो अवसर हमें मिला है उसके लिए पार्टी हाई कमान का धन्यवाद , 9501287100 हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए एन के शर्मा ने कहा कि पटियाला लोकसभा क्षेत्र के सभी लोग इस  व्हाट्सएप नंबर पर अपने सुझाव दे सकते हैं ताकि जो संकल्प पत्र इस लोकसभा हलके का बने उसमें वह सब सम्मिलित किया जा सके ताकि लोगों के सभी कार्य हम समय से कर पाए , एनके शर्मा ने कहा कि मैं शुरुआत से अकाली दल से जुड़ा हूं और शहर  क्षेत्र  का विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है और ताउम्र यह प्रयास जारी रहेगी।