भाजपा के संकल्प पत्र में किया गया वादा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी से युक्त है : कंवरपाल गुर्जर
भाजपा के संकल्प पत्र में किया गया वादा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी से युक्त है : कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 15 अप्रैल :
भाजपा ने दिल्ली में अपना संकल्प पत्र जारी किया, तो हरियाणा प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने संकल्प पत्र की खूबियां जनता के सामने रखी। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र विकसित भारत का दृढ़ संकल्प है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पहले जो कहा था वो सब करके दिखाया और अब जो संकल्प पत्र में कह रहे हैं, मोदी जी के नेतृत्व में वह भी शत-प्रतिशत करके दिखाएंगे। गरीब का कल्याण लगातार होता रहेगा, युवाओं के सपने आगे भी मजबूती के साथ पूरे करेंगे। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के कल्याण का संकल्प दोहराया है। जिसे तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। संकल्प पत्र में युवाओं महिलाओं किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल से जो फ्री राशन वितरण की योजना चल रही है,वह आगे भी जारी रहेगी। गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले, यह मोदी सरकार की योजना है। भाजपा सरकार की कोशिश है कि गरीबों की थाली पोषण युक्त और संतोषयुक्त हो।संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा,”मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया। वहीं आयुष्मान योजना में अब 70 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को शामिल करने से करोड़ों भारतीय लोगों को राहत मिलेगी। आयुष्मान योजना के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणावासियों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र की पहली कॉपी हरियाणा के झज्जर जिला के सिलानी गांव के किसान रामवीर चाहर को भी सौंपी है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसान रामवीर को बधाई दी वहीं बेहतरीन संकल्प पत्र पेश करने पर पीएम मोदी का आभार जताया।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की गारंटी का इलाज और तीन करोड़ पक्के मकान गरीबों को देने का वादा किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी का अगले पांच साल में भारत को ग्लोबल हब बनाने का संकल्प है। संकल्प पत्र में किया गया वादा मोदी की गारंटी से युक्त है,भाजपा अपने वादे को हर हाल में पूरा करती है। भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है और अब तो हर देशवासी मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। 370 हटाने की बात कही थी मोदी सरकार ने खत्म कर दी। महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही थी, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ यह पूरा किया। राम मंदिर की बात कही थी, वो भी पूरा किया। आत्म निर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। समावेशी विकास की बात कही थी। देश के 80 फीसदी से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है जो 2029 तक चलाने का संकल्प है।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने खेलों में देश के युवाओं के आगे बढ़ने के अवसरों की गारंटी ली है। उन्होंने कहा कि भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का मोदी सरकार का वादा है। फसलों की एमएसपी में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखना किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाना है।
प्रधानमंत्री ने अगले आने वाले सालों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाए जाएंगे। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। वंदे भारत ट्रेन के तीन मॉडल चलेंगे। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अभी तक भाजपा सरकार द्वारा सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। अब गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, यह मोदी की गारंटी है।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री फसल बीमा जारी रहेगी। एमएसपी में बढौतरी के अतिरिक्त प्रकृतिक खेती को बढावा दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आगे कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी जी पूछते हैं। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा है और अब भाजपा ने ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।”
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वास्तव में भाजपा के इस संकल्प पत्र से देश के हर नागरिक का सपना साकार होगा। मोदी जी के इस संकल्प पर देश विश्वास करता है, इसलिए ही इस बार हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों सहित केंद्र में 400 पार सीटों के साथ मोदी सरकार तीसरी बार बनेगी।
इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।