Friday, January 24

श्री सत्य नारायण मंदिर, सै.-22 के मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 60 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 अप्रैल :

श्री सत्य नारायण मंदिर, सै.-22 द्वारा मंदिर के प्रधान गिरधारी लाल मित्तल की अध्यक्षता में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर शेल्बी हॉस्पिटल, मोहाली के सहयोग से लगाया गया जिसमें 60 के लगभग मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। इस अवसर पर मरीजों को अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई और परामर्श दिया गया। इस अवसर पर हड्डी रोग, सामान्य चिकित्सा, डाइटिशियन और क्लोव डेंटल क्लीनिक से दंत चिकित्सक के साथ मिर्चिया आई के  डॉक्टरों  द्वारा आँखों की जांच एवं सामान्य खून जांच कि गई। इस कैंप में पीजीआई के सहयोग अंगदान जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मंदिर की ओर से भंडारा भी वितरित किया गया।