Saturday, December 21

शराब का ठेका होने की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं स्थानीय निवासी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 13 अप्रैल    :

आज आरडब्ल्यूए, सैक्टर 61, चण्डीगढ़ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर संस्था के प्रधान सर्बजीत सिंह लहरी व शहर की आरडब्ल्यूए’ज़ की प्रतिनिधि संस्था क्राफ्ड के महासचिव डॉ. अनीश गर्ग की अगुआई में शराब के ठेके के सामने खड़े होकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया।

सर्बजीत सिंह लहरी ने बताया कि स्थानीय निवासी पिछले कई सालों से यहां पर शराब का ठेका होने की वजह से बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसका सबसे पहले नकारात्मक पहलू यह है कि इस ठेके तक पहुंचाने के लिए घरों के आगे से एकमात्र 20-22 फुट का रास्ता है जिसकी वजह से शाम को आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाता है। दूसरा ठेके के सामने पार्किंग की जगह काफी होने की वजह से आसपास के इलाकों से सभी शराब पीने वाले यही गाड़ी लगाकर बैठे रहते हैं। ऐसी स्थिति में यहां की स्थानीय महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चियों ने मार्केट आना-जाना लगभग बंद कर दिया है। दूसरा पहलू यह भी है कि ठेके से मात्र 70-80 फीट दूर गुरुद्वारा साहिब है जहा तक जाने के लिए एकमात्र रास्ते में ये ठेका पड़ता है। इसके चलते शाम को गुरुद्वारा साहब में माथा टेकने वालों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस बार ठेका यहां शिफ्ट हुआ तो हम किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। संस्था के महासचिव शीशपाल ने कहा किउन्होंने इस संदर्भ में सभी चिट्टियां संबंधित विभागों को भेजी हुई हैं। एसोसिएशन के उपप्रधान आर के शर्मा ने कहा कि शराब पीने के बाद लोग यहां से तेज़ रफ़्तार गाड़ियां लेकर गुजरते है जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में विशेष तौर पर वित सचिव बाल कृष्ण शर्मा, विशाल शर्मा, लवलीन शर्मा, विजय कुमार पुरी, सी एल इत्यादि सिंगला आदि भी उपस्थित रहे।