गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्राओं ने उत्थान संस्थान का भ्रमण किया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अप्रैल :
गुरु नानक खालसा कॉलेज की ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की छात्राए उत्थान संस्थान मे आकर दिव्यांग बच्चो से मिले व उनके साथ सभी एक्टिविटी में शामिल हुए। बच्चो के साथ मिलकर सभी छात्राओ को बहुत अच्छा लगा।मौके पर उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपई ने सभी छात्राओ को उत्थान संस्थान की सभी इकाइयों के बारे मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने कोशिश ईकाई के दिव्यांग बच्चो के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग सेंटर परिवार परामर्श केंद्र के बारे मे बताया।साथ ही उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्थान 1992 से बच्चो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज में मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है।परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के माध्यम से टूटते परिवारों को जोड़ने का निरंतर प्रयास प्रोफेशनल काउंसलर द्वारा किया जाता है। उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी ने आए हुए सभी छात्राओ को कोशिश ईकाई में आ रहे दिव्यांग बच्चो के बारे में बताते हुए कहा की हमारे पास दो तरह के दिव्यांग छात्र छात्राए शिक्षा व्यवस्था व पुनर्वास हेतु आते है।जिन्हे विशेष शिक्षको के माध्यम से शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाता है।कॉलेज की टीचर निरुपमा और वंदना ने उत्थान संस्थान के कार्यों की सराहना की व आगे भी इन बच्चो के साथ निरंतर गतिविधियों मे जुड़े रहने व सहयोग देते रहने की बात कही।एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने आए हुए टीचर्स का धन्यवाद किया।मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर,सुमित सोनी, राजेश मौजूद रहे।