सुखी बराड़ ने अपने प्रसिद्ध गीत राम नाम से सारा आलम झूम रहा है गाकर दिव्यांगों का मन मोह लिया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 अप्रैल :
विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायिका डॉ. सुखमिंदर कौर बराड़ (सुखी बराड़) ने संस्था भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान, चण्डीगढ़ द्वारा सूद भवन, सेक्टर 44 में आयोजित दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों के लिए छड़ी, बैसाखी, वॉकर एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया। सुखी बराड़ ने इस अवसर पर कहा कि संस्था के संस्थापक एवं संयोजक अनूप सरीन व विजय की तरफ से समाज में दिव्यांगों तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एक भागीरथ प्रयास किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपना प्रसिद्ध गीत राम नाम से सारा आलम झूम रहा है गाकर सभी से प्रभु श्री राम जी का गुणगान करवाया व दिव्यांगों ने भी इस भजन का खूब आनंद लिया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब प्रांत के सामाजिक समरसता के संयोजक नरेश कुमार शर्मा ने भारतीय नव वर्ष की बधाई दी एवं विक्रम संवत का महत्व बताया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विजय जिंदल ने भी भजन गायन करके मधुर वातावरण बना दिया। इस मौके पर 9 कन्याओं का पूजन करके तिलक लगाकर और मौली बांधकर सुंदर लाल चुन्नी पहनाई तथा श्रद्धापू्र्वक भोजन कराकर दक्षिणा भेंट की गई। विजय शर्मा तथा श्रीमती सुधा द्वारा मंच का बखूबी संचालन किया गया। इस अवसर पर सुभाष शास्त्री जी व्यास पीठ, अमन मुखी, पवन कुमार गर्ग, अमन तैवान, रामकुमार, सुशील भाटिया, हरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, महेंद्र पाण्डेय, वर्धन सिंह आदि भी मौजूद रहे।