Monday, September 15

 सरताज  का पैतृक गांव शो 16 अप्रैल को, एंट्री फ्री  (गांववासियों में भारी उत्साह)

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 अप्रैल    :

पंजाब के बेहद प्रतिष्ठित और मशहूर गायक डॉ. सतिंदर सरताज 16 अप्रैल को अपने गांव बाजौर में खुले मैदान में खुले निमंत्रण के साथ शो काआयोजन कर रहे हैं. वैसे तो सरताज के लगभग सभी शो की टिकटें होती हैं, लेकिन पहली बार सरताज ने अपने शो को फ्री रखा है और शो का सारा खर्चा भी खुद ही उठा रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों पर कोई बोझ नहीं डाला। ग्रामीण भी बड़े उत्साह से काम कर रहे हैं। उन्होंने कुछ एकड़ में खड़ी फसलें साफ करके  लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। यह अखाड़ा प्राथमिक विद्यालय के मैदान पर स्थित है। सरताज ने इसी स्कूल से पढ़ाई की है. डॉ. सतिंदर सरताज ने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें भी कई वर्षों से अपने गांव को दिखाने की इच्छा थी और वह सपना आज पूरा हो रहा है.