Friday, January 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 11 अप्रैल :

आज पीपल्स फ्रंट पंचकूला के पदाधिकारियों ने कहा कि पंचकूला में पिछले काफी महीनों से कानून व्यवस्था बहुत खराब हो चुकी है तथा हर रोज कोई न कोई वारदात हो रही है। इस बारे चर्चा करते हुए पीपल्स  फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि पिछले कई महीनों से पंचकूला में चैन स्नैचिंग,कोठियों में चोरी होने,गाड़ियों, टू व्हीलर व गाड़ी की चोरी, लूट खसोट,अवैध नशे की बिक्री, बलात्कार तथा हत्या की घटनाओं में बहुत इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचकूला जो कि प्रदेश की अघोषित राजधानी है में अपराधों की बढ़ती संख्या ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सिहाग ने कहा कि कल सेक्टर 20 की घटना ने तो हम सब को झकझोर दिया है जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि चार लड़कों ने शाम के वक्त सरे आम एक युवती के साथ  बदसलूकी  की तथा आम के बाग में उसकी हत्या कर दी। ये घटना दर्शाती है की अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। 

   पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग,  वार्ड नंबर 14 के पार्षद सुशील गर्ग,  वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद, पीएफपी के वरिष्ठ उपप्रधान  के सी भारद्वाज, उपप्रधान सुरिन्दर चड्डा तथा  महासचिव ईश्वर सिंहमार ने पंचकूला पुलिस आयुक्त  एवं  जिला  पुलिस उपायुक्त  से संयुक्त रूप से आग्रह किया कि जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जाए ,पूरे क्षेत्र  में रात के समय तथा संवदेनशील इलाक़ों में रात दिन के वक्त भी गश्त  बढ़ाई जाए। जो सीसीटीवी कैमरा खराब है उनकों जल्दी से ठीक करवाए जाए । जो भी लोग किसी संगीन अपराधों में  लिप्त पाये जाते हैं उनके खिलाफ़ सख्त तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि दूसरे अपराधियों को कोई अपराध करने से पहले  सौ बार सोचना पड़े । उन्होने कहा कि पंचकूला में वी आई पी लोगों के ज्यादा आवागमन तथा प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों या अन्य लोगों  द्वारा शहर में  किये वाले धरना प्रदर्शनो के कारण पुलिस की कमी को दूर करने के लिए शहर के सभी थानों में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए ताकि पर्याप्त पुलिस बल होने पर पूरे पंचकूला क्षेत्र में अच्छी चौकसी की जा सके