पंचकूला में 13 अप्रैल को होगा बैसाखी उत्सव
- महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे नवोदित स्टार्टअप के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म – परिवर्तन
- महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए अनोखा उपक्रम
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अप्रैल :
युवाओं की अपनी संस्कृति की विस्तृत जानकारी व अनुसरण के लिये किये जा रहे बैसाखी उत्सव के इस प्रयास में व्हील पॉटरी पर मिट्टी के बर्तन बनाना सीखेंगे पंचकुला के किशोर , विभिन्न रोचक गेम्स व विशिष्ट बैसाखी के पकवानों का स्वाद भी हमारी युवा पीढ़ी को इस उत्सव में मिलेगा ।
एक नया प्रयोग पंचकूला में पहली बार किया जा रहा है ,जिसमें परिवर्तन एनजीओ द्वारा ,नवोदित स्टार्टअप चला रही युवतियों के हुनर को प्लेटफॉर्म प्रदान करने एवम् समान बेचने के लिए एक मंच देने के लिए एक प्रयास है ऐसी युवतियाँ जो शोरूम का किराया अफ्फोर्ड नहीं कर सकती , अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगी और परिवर्तन उन्हें रोज़गार का मंच दे रहा है। परिवर्तन की फाउंडर रेनुका शर्मा ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के प्रयास लगातार जारी रहेगी , वह महिलाओं द्वारा महिलाओं के उत्थान का प्रयास व युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा