- कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी पीएचडी पूरी करने पर समारोह में मिला सम्मान
- कॉलेज के 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर और 105 छात्रों को कॉलेज कलर से किया गया सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11अप्रैल :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 1033 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। समारोह में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस-चांसलर डॉ.अरविंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के साथ 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जबकि 105 छात्रों को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 494 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया और 349 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किए गए। वहीं, 2023-24 में पीएचडी पूरी करने पर कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित कया गया।
इससे पहले जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि की अभूतपूर्व प्रोफेशनल और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की और कॉलेज के युवा अचीवर्स को बधाई दी। डॉ. अरविंद ने छात्रों की उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देकर समसामयिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कॉलेज के दृढ़ प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पुरस्कार विजेता छात्रों को बधाई दी और उन्हें अपनी मूल दक्षताओं को निखारने, जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने जमीन से जुड़े रहने और अपने माता-पिता, शिक्षकों, संस्थान, साथियों और दोस्तों के प्रति आभारी रहने के महत्व की वकालत की।
इस समारोह में कॉलेज के कई खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया और कॉलेज को गौरवान्वित किया। अंगदबीर सिंह ने ओमान में आयोजित जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, सुल्तान ऑफ जौहर कप में स्वर्ण, जर्मनी में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। मोनिका और सेज़ोवेलु डोज़ो ने थाईलैंड में आयोजित 36वें किंग्स कप 2023 विश्व चैंपियनशिप में सेपाकपाक्रा में कांस्य पदक जीता, वहीं अस्मिता मल्ला ने नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में सेपाकपक्रा में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने लगातार तीसरे वर्ष पुरुषों के लिए शादीलाल ओवरऑल मेमोरियल ट्रॉफी जीती है और पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध 200 से अधिक कॉलेजों के बीच ‘स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज’ का खिताब हासिल किया है। उन्होंने गर्व से कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी के तहत एकमात्र कॉलेज है जिसे पी.एम ऊषा योजना शिक्षा के तहत अनुदान स्वीकृत किया गया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने लगातार 9वें साल पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल जोन ए की ओवरऑल ट्रॉफी भी जीती है। डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय द्वारा कॉलेज में उद्यमशीलता गतिविधियों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया है और एक सस्टेनेबल कैंपस होने के लिए मान्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पर्यावरण सोसायटी हरितिमा ने सर्वश्रेष्ठ इको क्लब पुरस्कार के तौर पर पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन से 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। जीजीडीएसडी कॉलेज को इंडिया टुडे, द वीक, द आउटलुक और द ओपन मैगजीन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में अच्छी रैंक प्रदान की गई है, जिससे यह कामर्स, साइंस, बी.बी.ए, बी.सी.ए और आर्ट्स स्ट्रीम में शहर के छात्रों के लिए सबसे अधिक मांग वाला कॉलेज बन गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा चौथे चक्र में कॉलेज को ‘ए+’ ग्रेड के साथ मान्यता दी गई है। जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव डॉ.पीके बजाज द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।