Saturday, January 25

सोमवार सेक्टर 35 पार्क में युवती को जिंदा जलाया उपचार के दौरान पीजीआई में युवती की मौत

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–10 अप्रैल    :

चंडीगढ़ सेक्टर-35 पेट्रोल पंप के साथ लगते पार्क में सोमवार देर रात एक युवती को जिंदा जला देने का मामला सामने आया । पुलिस कण्ट्रोल रूम पर राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँच पीसीआर पार्टी द्वारा आग से झुलसी हुई युवती को सेक्टर 16 अस्पताल में दाखिल कराया।

डॉक्टरों द्वारा कई घंटो तक युवती का इलाज किया हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने आग से झुलसी युवती को पीजीआई रेफर किया। जानकारी किए अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब युवती की मृत्यु हुई । मृतिका की पहचान मोहाली के सोहना की रहने वाली 30 वर्षीय रानी के रूप में हुई है । हालांकि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की सुपरविशन में टीम गठित की ।

पुलिस ने मामले में मृतिका रानी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खरड़ के सन्नी एन्क्लेव 124 के रहने वाले 24 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया।काफी समय से प्रेमी और प्रेमिका में चल रहा था विवाद जानकारी अनुसार दोनों प्रेमी प्रेमिका अपने पुराने विवाद को खत्म करने के लिए सेक्टर 35 पेट्रोल पंप के साथ पार्क में दोनों मिले थे । मुलाकात के दौरान दोनों की फिर हुई। पुरानी बात को लेकर हुई बहस जिसके बाद मृतिका के प्रेमी ने उस पर जलनशील पदार्थ गिराकर किया उसे आग के हवाले। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था।

घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने किये थे कई नमूने एकत्रित सेक्टर 35 पेट्रोल पंप के साथ लगते  पार्क में युवती की आग में झुलसने की सूचना जैसे ही सेक्टर 36 थाना पुलिस को मिली मौके पर फॉरेंसिक और सीएफएसएल की टीमें पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित भी किये थे। मृतिका की माँ ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप मोहाली सोहना की मृतिका रानी की माँ ने युवक और उसके परिजन पर गंभीर आरोप लागते हुए कहा की मेरी लड़की को चालाकी से उन लोगो ने बुलाया पता नहीं उन्होंने क्या कर दिया उसके साथ में आग लगा के मार दिया मेरी लड़की को l मोहाली बॉक्स  एकता मर्डर केस के आरोपी की हालत गंभीर बीते शनिवार को खरड़ के सन्नी एनक्लेव में एकता का मर्डर कर भागने वाले उसके प्रेमी अनस कुरैशी की हालत अभी भी गंभीर है।

वह चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में एडमिट है। अभी तक उसकी बॉडी कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही है।बता दें कि अनस कुरैशी एकता का मर्डर करने के बाद उसकी गाड़ी लेकर भाग रहा था। हरियाणा के शाहाबाद के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई है। उसके कमर में भी चोट आई है। साथ ही सिर में चोट होने की वजह से वह बेहोशी की हालत में है। अनस कुरैशी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।