रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 10 अप्रैल :
होला स्पेन मीडिया द्वारा दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता की सूची जारी की है। इस अगली पीढ़ी के नेता की सूची में जैतो निवासी डा.गिरीश मित्तल को भी शामिल किया गया है ।
डा. गिरीश मित्तल को अच्छे रणनीतिकारऔर नीति विश्लेषण के तौर पर इस सूची में शामिल किया है। होला स्पेन मीडिया हर साल दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता को शामिल करती है जिनका प्रभाव दुनिया भर में हो। इसमें ज्यादा तर राजनीतिक और रणनीतिकार और नीति विश्लेषण और बड़े प्रभावशाली व्यक्ति को जगह मिलती है।
डा. गिरीश मित्तल के अलावा इस सूची में 12 भारतीय को जगह मिली है ।इनमे है लोकसभा संसद के सदस्य नुसरत जहां,तेजस्वी सूर्य,चंद्राणी मुर्मू,जमयांग सेरिंग,मिमी चक्रवर्ती और रणनीतिकार प्रथा दास,सुनील क़ानूगोलू आदि।उनका नाम आने से जैतो वासियो में ख़ुशी की लहर है।