कॉप आफ द मंथ पंचकूला पुलिस से मुख्य सिपाही धनी राम
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करनें वालें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के लिए ‘कॉप ऑफ द मंथ’ की शुरुआत की गई है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में प्रति माह पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के कार्यो का आंकलन करके उन्हे प्रति माह कॉप आफ द मंथ (Cop of the month) के लिए चुना जायेगा और उन्हे अच्छे कार्य करनें हेतु सम्मानित करके प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ताकि अच्छा कार्य करनें वालें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो का मनोबल बढे और वह इसी लगन व ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते रहे । इसी कॉप आफ द मंथ की प्रणाली में माह अप्रैल 2024 मुख्य सिपाही धनी राम को कॉप आफ द मंथ के नियुक्त किया गया ।
स्नैचिंग वारदातों को अन्जाम देनें वाली गैंग का खुलासा, 6 वारदातो को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार
- शहर में अलग -2 स्थानों हुई 6 स्नैचिंग वारदातो में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला / 09 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई मे क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला में स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वालीं गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आशिष वासी ढकौली जीरकुपर, शुभम कुमार वासी सेक्टर 25 पंचकूला अमित कुमार वासी हिसार हाल सेक्टर 25 पंचकूला के रुप में हुई ।
एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें अपनें कार्यालय में स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 24.11.2023 की शाम को करीब 7 बजे मार्किट से पीडिता नीता वासी सेक्टर 15 पंचकूला के गले से पहनी सोनें की चैन को 2 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति छीनकर भाग गये थे जो पीडित पवन कुमार पुत्र बलवंत राय वासी सेक्टर 26 पंचकुला की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में अभियोग सख्या 345 दिनांक 24.11.2023 दर्ज किया गया ।
दुसरी वारदात :-
एसीपी नें बताया कि 07.11.2023 को सेक्टर 21 पंचकूला से पीडिता महिला मुलरेजा शाम के समय जब वह घर की तरफ आ रही थी तो पीछे से दो अन्जान व्यक्तियो नें पीडिता के गले से करीब 20 ग्राम की सोनें की चैन छीनकर भाग गया जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में अभियोग सख्या 394 दिनांक 07.11.2023 को थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया ।
तीसरी वारदात :-
इसके अलावा एसीपी नें बताया 19.11.2023 को जब पीडिता प्रोमिला वैध वासी सेक्टर 11 पंचकूला शाम के समय पार्क से वापिस घर की तरफ आ रही थी तभी पीछे से 2 लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और पीडिता के गले से सोनें की चेन छीनकर भाग गये । पीडिता की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 05 में अभियोग सख्या 418 दिनांक 19.11.2023 दर्ज किया गया ।
चौथी वारदात :-
इसके अलावा एसीपी ने कान्फ्रैंस में बताया कि 06.12.2023 को शाम के समय शीला मलिक वासी सेक्टर 25 महिला की गले से सोनें की चैन स्नैच वारदात को अन्जाम दिया था । पीडिता शीला मलिक की शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग सख्या 534 दिनांक 06.12.2023 धारा 379-ए भा.द.स. थाना चण्डीमंदिर में दर्ज रजिस्टर किया गया ।
पांचवी वारदात :-
इसके अलावा एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि 02.04.2023 को अनुपमा सेठ वासी सेक्टर 20 शाम के समय सैर के लिए घर जा रही थी तभी घर वापिस जाते समय पीछे से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और पीडिता अनुपमा सेठ के गले से सोनें की चेन स्नैच करके भाग गये । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत अभियोग सख्या 51 दिनाक 02.04.2023 थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया ।
छठी वारदात :-
इसके अलावा एसीपी नें बताया कि दिनांक 12.06.2023 को दोपहर के समय जब पीडिता पायल असीजा वासी सेक्टर 20 स्कूटी पर घर की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में पीछे से दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति नें पीडिता पायल असीजा के गले से सोनें की चेन छीनकर भाग गये । पीडिता पायल की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 20 में अभियोग सख्या 93 दिनांक 12.6.2023 मामला दर्ज किया गया ।
एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें बताया कि शहर में अलग अलग स्थानों पर स्नैचिंग वारदात घटित हुई थी जिन वारदातो की जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा की गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र के नेतृत्व में स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की सीसीटीवी इत्यादि के सहयोग से फोटो विडियो इत्यादि प्राप्त करके कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिन आरोपियो से 6 वारदातो को खुलासा किया । जिन आरोपियो से वारदातो में स्नैच की हुई सोनें की चेनो को बरामद किया जायेगा और उनके बारे पुछताछ की जायेगी और आगे मामलो में सलिप्त आरोपियो गिरफ्तार किया जायेगा इसके अलावा अन्य स्नैच मामलों बारे भी पुछताछ की जायेगी ।
शहर में हुक्का बार पर पुलिस की रेड : 2 गिरफ्तार, 7 हुक्के बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में एएसीपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी के द्वारा शहर में नाइट क्लब बारो में रेड की गई । रेड के दौरान एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी, पुलिस चौकी सेक्टर 10 प्रभारी मनदीप सिंह ढाण्डा के द्वारा पर्पल फरोड नाइट क्लब बार में रेड की गई । रेड के दौरान मौका से पुलिस नें 7 हुक्के, 7 हुक्के पाई, 1 फ्लेवर बरामद किया गया और मौका से अवैध हुक्का चलानें पर 2क्लब सचांलक मैनेजर रोहित पुत्र रविन्द्र वासी गांव धीरा कांगडा हिमाचल प्रदेश तथा कैशियर सुरेश पुत्र चुन्नी लाल वासी ग्रीन सिटी ढकौली पंजाब को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो तथा क्लब मालिक के खिलाफ धारा 144 की उल्लघना करनें सख्त कार्रावई करते हुए भा.द.स की धारा 188, 269, 270 व सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज नें बताया कि जिला में हुक्का बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा और जिला में हुक्का पर पांबदी करते हुए धारा 144 लागू की गई है अगर कोई क्लब, नाइट, क्लब, रेस्ट्रोरोंट इत्यादि हुक्का चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि हुक्का को लेकर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की हुई है जो फील्ड में सिविल पाश्चात में बार, क्लब बार इत्यादि में निगरानी कर रहे है जिस निगरानी आज पर्पल फरोग में छापामारी करके हुए कार्रवाई की गई है इसी कार्रवाई में आगे भी इसी तरह हुक्का चलानें वालों पर सख्त कार्रवाई होगी इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में इसके अलावा दा वोडेगा व अन्य क्लब बार में रेड की गई ।