Police Files, Jalandhar – 07 March, 2024

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ़्तार करके टारगेट किलिंग की संभावित घटनाओं को किया असफल; दो पिस्तौलें बरामद

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 07 मार्च    :

 पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के दौरान संगठित अपराधों को बड़ा झटका देते हुये पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल ( बी. के. आई.) समर्थित आतंकवादी माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ़्तार करके राज्य में टारगेट किलिंग की संभावित घटनाओं को असफल कर दिया है। बताने योग्य है कि इस माड्यूल को अमरीका आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासिया, जो नामी आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का करीबी सहयोगी है और उसके साथी, जिसकी पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा के तौर पर हुई है और जो मौजूदा समय अरमेनिया में रह रहा है, द्वारा चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ घुग्ग निवासी गाँव बित्तल झुग्गियाँ और अवतार सिंह उर्फ लाडी निवासी गाँव संगोवाल, जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्ज़े में से दो .32 बोर के पिस्तौल समेत चार मैगज़ीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद करने के इलावा एक सपलैंडर मोटरसाईकल ( पी. बी. 08 एफ. ई. 3940), जिस पर वह जा रहे थे, भी ज़ब्त किया है।डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि हैपी पासिया और शमशेर शेरा आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा के साथ मिल कर नौजवानों को कट्टड़पंथी बना कर राज्य में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिमों को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।पुलिस द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट (यूएपीए) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है। जानकारी देते हुये एआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बी. के. आई. माड्यूल के सदस्यों द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुये सी. आई. जालंधर की पुलिस टीमों ने एक स्पेशल आपरेशन चलाया और महतपुर में विशेष नाका लगा कर दोनों दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया। ज़िक्रयोग्य है कि पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल आपरेशन सैल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर नं. 17 तारीख़ 04. 03. 2024 को यू. ए. पी. ए. की धारायें 10, 13, 17, 18, 18-बी और 20, आर्मज़ एक्ट की धाराओं 25 और 25 (7) और भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की धाराओं 115 और 120-बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। 

कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा को चलेंगे देते हुए चोरों ने  सलेमपुर रोड पर दुकान को निशाना बना लाखों रुपए का सामान लेकर हुए लुटेरे फरार 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 07 मार्च    :

कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा को चलेंगे देते हुए चोरों ने बुधवार की रात को सलेमपुर रोड पर स्थित इलेक्ट्रिकल्स की दुकान की दीवार तोड़कर चोर चोरी कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने आए आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। जानकारी देते हुए महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स के मालिक सतिंदर महाजन ने बताया कि बुधवार की रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। वीरवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि दुकान के शटर के तले तो लगे हुए थे, जब बैक साइड का शटर देखा तो चोर वहां से ताले तोड़ अंदर आए थे। दुकान की दीवार को चोरों ने तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित के अनुसार दुकान में से बैटरियां, तारे सहित 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। चोरी की सूचना थाना एक की पुलिस को दे दी गई है।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सामने आया कि देर रात को दो आरोपी दुकान में आते हैं। जिसमें से एक आरोपी ने सिर पर टोपी पहन रखी थी। दोनों एक-एक करके सामान चोरी करके कुछ मिनट में फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दुकान के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर इलाके के भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

राशिफल, 07 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

07 मार्च :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 मार्च :

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 मार्च :

मिथुन/Gemini

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 मार्च :

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 मार्च :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 मार्च :

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 मार्च :

सेहत बढ़िया रहेगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 मार्च :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 मार्च :

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 मार्च :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 मार्च :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 मार्च :

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 07 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 मार्च 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वादशी रात्रि कालः 01.20 तक है, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा दोपहर काल 01.03 तक है, 

योगः वरीयान प्रातः काल 08.24 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.44, सूर्यास्तः 06.21 बजे।

नारी शक्ति वंदन अभियान समापन का सीधा प्रसारण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 06 मार्च    :

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए नारी शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने बारसात पश्चिम बंगाल से राष्ट्र को संबोधित किया जिसमे प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही ।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को चंडीगढ़ प्रदेश के 5 जिलों से सीधा प्रसारण अपने अपने जिले में सुना। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जिले का कार्यक्रम रवि रावत, सुनीता धवन (अभियान प्रमुख ),रानी लक्ष्मीबाई जिले का कार्यक्रम आर्यसमाज मंदिर सेक्टर 19 में सतपाल वर्मा अजय सिंगला (अभियान संयोजक ), अटल जिले का कार्यक्रम सामुदियक केंद्र सेक्टर 49 में राजिंदर जोशी , अजय कौशिक (अभियान सदस्य ),पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिले का कार्यक्रम सामुदियक केंद्र मौलीजागरान में भूपिंदर सैनी , डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले का कार्यक्रम सेक्टर 32 में हुआ

भारत हितैषी के समर्थन के बाद कई सेक्टर चेयरमैन उतरे रविंद्र शर्मा की स्पोर्ट में

  • रविंद्र शर्मा को मिल रहे समर्थन के बाद एकतरफ़ा जीत के आसार : भारत हितैषी
  • विभिन्न सेक्टर चेयरमैनों ने रविंद्र शर्मा का करवाया डोर टू डोर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 मार्च    :

सीनियर सिटीजन कौंसिल, सेक्टर 15 पंचकूला के चुनाव में मची गहमागहमी के बीच रविंद्र शर्मा टीम को मिल रहे समर्थन के बाद विपक्षी टीम की हवा गुल हो गई है। विपक्षी टीम अब कॉलेजियम के सदस्यों को गुमराह करने के लिए पंचकूला के विकास के दावे करने लगा है, जबकि सीनियर सिटीजन कौंसिल के चुनाव वरिष्ठ नागरिकों की भलाई और सेवा के लिए हो रहे हैं। पिछले कई वर्षों से सीनियर सिटीजन कौंसिल की कमान संभाले ग्रुप द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्साहजनक कदम नहीं उठाए गए जिसके चलते इस बार चुनाव में मतदान करने वाले सदस्यों ने बदलाव का फैसला किया है। बदलाव करने के लिए उत्साहित मतदाताओं को रविंद्र शर्मा टीम द्वारा की गई घोषणाएं पसंद आ रही हैं। सीनियर सिटीजन कौंसिल, सेक्टर 10 के चेयरमैन भारत हितैषी द्वारा रविंद्र शर्मा टीम को समर्थन देने के बाद कई अन्य सेक्टरों के चेयरमैनों ने रविंद्र शर्मा टीम को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, जिससे जीत एक तरफा नजर आने लगी है। रविंद्र शर्मा के पक्ष में सेक्टर चेयरमैन मतदाताओं के पास जाकर प्रचार कर रहे हैं और अधिक से अधिक वोट रविंद्र शर्मा टीम को देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 12 के चेयरपर्सन साधू राम गर्ग ने कहा कि बदलाव हमेशा अच्छे के लिए होता है। बदलाव के लिए हमें वोट करना है। रविंद्र शर्मा एक प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और उन्हें नेताओं और प्रशासन से कार्य करवाने का अनुभव है, इसलिए उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि इस बार रविंद्र शर्मा टीम को अपना मतदान करें। पिछले लंबे समय से एक टीम सीनियर सिटीजन काउंसिल में काबिज है, इसलिए रविंद्र शर्मा टीम को मौका देकर काउंसिल को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर वोट करना चाहिए।
सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 9 के चेयरपर्सन आरपी कपूर ने कहा कि रविंद्र शर्मा टीम द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है, जिनके पूरा होने से वरिष्ठ नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी रविंद्र शर्मा टीम द्वारा की गई घोषणा के लागू होने से वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सीनियर सिटीजन कौंसिल सेक्टर 15 के चेयरपर्सन मोहनीश मानिक ने कहा कि समय की मांग है कि बदलाव किया जाए। रविंद्र शर्मा टीम पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं से मिल रही है और जिस तरह का रिस्पांस मतदाताओं का रविंद्र शर्मा टीम को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस बार मतदाता बदलाव करके रहेगा।

सीनियर सिटीजन कौंसिल स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरपर्सन सतीश शर्मा ने कहा कि रविंद्र शर्मा जब अपना नामांकन दाखिल करने आए थे, तो उनके साथ बड़ी संख्या में कोलेजियम के सदस्य थे, उसी दिन स्पष्ट हो गया था कि इस बार मतदाताओं ने अपना मन बदलाव के लिए बनाया है। मैं सभी कोलेजियम के सदस्यों से अपील की कि 17 मार्च को अधिक से अधिक रविंद्र शर्मा टीम के सदस्यों के पक्ष में मतदान करके पूरी टीम को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि इतिहास लिखा जाए।

महादेव की बारात जैसे कोई बारात दुबारा कभी नहीं निकली : आचार्य देशमुख

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06मार्च    :

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा में आज आचार्य देशमुख द्वारा शंकर महादेव की बारात के बारे में बताया गया। उन्होंने कथा में बताया कि आपने अनेकों विवाह और बारात देखी होगी परंतु जैसा विवाह व जैसी बारात महादेव जी की निकाली गई ऐसी बारात कभी किसी दूल्हे की निकली ही नहीं। जैसे दूल्हे महादेव जी  सजे, ऐसा कोई दूल्हा कभी नहीं सजा है । बहुत सी बारातें आगे भी होगी लेकिन शंकर के जैसे कोई बारात नहीं होगी। लाखों-करोड़ों का कपड़ा पहनकर दूल्हा चल पड़ेगा लेकिन वह शंकर के जैसा सुंदर नहीं लगेगा।

सामान्य दृष्टि से देखें तो भगवान का रूप लगता है कि बागमबर पहना हुआ है, कंठ में सर्प की माला पहनी है परंतु अपने हृदय से आप देखगे तो वह भयंकर नजर नहीं आएगा, वो अभयंकर नजर आएगा। तन पर मुर्दे की भस्म डालने वाला भागांबर पहनने वाला भी आपको परम सुंदर नजर आएगा।

आज अगर किसी माता-पिता को पता चल जाए कि जिस लड़के के साथ हम अपनी लड़की की शादी कर रहे हैं और उसकी तीन आंखें हैं और वह शमशान में रहता है उसका कोई घर बार नहीं है, तो उसके साथ शादी कौन करेगा अपनी लड़की की? परंतु जब भीतरी दृष्टि जागृत होती है तब भगवान की सुंदरता का अनुभव होता है। जब बारात आई तो सखियों ने भी देख कर कहा कि यह बूढ़ा बाबा कहां से आ गया। हमारी पार्वती इतनी सुंदर है और हमने उसको खूब सजा दिया। ऐसा लग रहा  है जैसे साक्षात लक्ष्मी सिंगार करके बैठ गई हो। वह भाग कर पार्वती की माता मैना के पास पहुंची और कहा, मैना मैया देखो द्वार पर कैसा दूल्हा आया है। जब मैना ने द्वार पर आए दूल्हे को देखा तो वह मूर्छित हो गई, क्योंकि हर मां चाहती है कि हमारी बेटी का विवाह के लिये सुंदर लड़का हो गुणवान हो लेकिन महादेव तो बैल पर बैठकर गले में सर्पों की माला डालकर बारात लेकर आ गए। जब मैना की मूर्छा खुली तो वह नारद को कोस रही थी कह रही यह सब आपका किया क्या हुआ है। नारद ने कहा माता, आपका दामाद दुनिया का सबसे सुंदर दूल्हा है। मैना ने नारद को गुस्से में कहा क्या खाक सुंदर दूल्हा है इतना भयंकर कि सारा हिमालय त्राहि-त्राहि कर रहा है। आप कह रहे हैं इस से सुंदर कोई भी बारात नहीं।  तो नारद जी ने मैना से कहा कि आप चलो हमारे साथ, हम आपको सुंदरता का दर्शन कराएंगे। जब नारद जी मैंना को लेकर आए तो द्वार पर भोलेनाथ खड़े थे। विष्णु ने हाथ जोड़ लिए महाराज जी इस मां का संदेह मिटा दो और अपने इस भक्त के आग्रह पर इसे सुंदर स्वरूप का दर्शन कर दो। नारायण की बात भोलेनाथ कभी नहीं टालते थे। इतना कहना था कि भोलेनाथ एकाएक इतने सुंदर बन गए मानो सारी सृष्टि की सुंदरता फीकी पड़ गई हो।

संस्था के पदाधिकारी मोनू गर्ग एवं अशोक ने बताया कि चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रधान अरुण सूद ने आचार्य  देशमुख से आशीर्वाद लिया व अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कथा का श्रवण किया। कथा में संस्था के सदस्य नरेश गर्ग, भूषण गुलाटी , गौरव श्रीवास्तव, सोनू  गर्ग एवम रिंकू आदि भी मौजूद रहे ।

नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की भावना के साथ काम करना सीखने जैसे कौशल सिखाते हैं खेल : डॉ. आभा सुदर्शन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 मार्च    :

सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज की 41वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कॉलेज का झंडा फहराया और मीट के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई। अपने संबोधन में डॉ. सुदर्शन ने स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ शरीर के विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल नेतृत्व, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की भावना के साथ काम करना सीखने जैसे कौशल सिखाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को अपने व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए। स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे 5000 और 10000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, धीमी साइकिल दौड़ और रस्साकशी आदि में सक्रिय भागीदारी देखी। इस मौके पर डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. राजिंदर कौरा, प्रमुख, शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ विशव गौरव और सुश्री सुनीता आदि मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 06 March, 2024

साइबर टीम ने लोगो साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु कडे प्रयास किए जा रहे है पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क स्थापित किए हुए है इसके अलावा जिला पंचकूला में सेक्टर 12 में साइबर थाना भी स्थापित किया हुआ है जिनमें विशेषकर साइबर से सबंधित शिकायतों पर तुरन्त एक्शन लिया जाता है और साइबर से सबंधित मामलों में तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई की जाती है और लोगो को साइबर धोखाधडी में गई राशि को कैसे तुरन्त फ्रीज या रुकवाना बारे जागरुक किया जाता है इसी विशेष मुहिम में आज साइबर थाना की टीम नें पंचकूला में अलग-अलग स्थानों पर जाकर मार्किट इत्यादि में स्कूल के विधार्थियो व लोगो को साइबर अपराधो के बारे जागरुक किया । इस सबंध में मौका पर उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा के साइबर सें सबंधित किसी भी प्रकार साइबर सबंधित घटना होती है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें ।

इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जाम व्यक्ति के साथ निजी जानकारी सांझा करनें बचें । किसी अन्जान व्यक्ति के बहकावे मे ना आए ना ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी शेयर करें ना ही किसी अन्जान लिंक पर क्लीक करें अगर इस प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन 1930 पर काल करें ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक पंचकूला के मार्गदर्शन महीनें के हर पहले बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस मनाया जाता है जिस जागरुक दिवस ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित लोगो को जागरुक किया जाता है । इस जागरुकता दिवस पर पंचकूला पुलिस नें लोगो जागरुक किया ।

पंचकूला की सड़कों पर उतरे असिस्टेंट प्रोफेसर एस्पायरेंट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06nमार्च    :

हरियाणा प्रदेश के राजकीय  कॉलेजों में खाली पड़े सहायक प्रोफेसर के हजारों पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को लेकर हरियाणा एक्सपायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर संगठन के बैनर तले सैकड़ो नेट स्कॉलर्स/ टॉपर्स ने पंचकूला में मौन जुलूस निकाला वह पंचकूला शिक्षा सदन के बाहर किया प्रदर्शन

 सहायक प्रोफेसर के पदों पर पक्की भारती की मांग को लेकर नेट स्कॉलर व हापा के असिस्टेंट प्रोफेसर ऐस्पिरेन्ट्स  अपनी व्यथा  बयां करते हुए  प्रोफेसर सुभाष सपड़ा, प्रवीण सोनी ,अंकित ,रमेश कुमार जांगड़ा ,मुकेश ,अंजना , अमन ,कृष्ण व अन्य सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया व पंचकूला शिक्षा  सदन में अधिकारी राजीव रत्न व हरियाणा पब्लिक सर्विसेज कमिशन के अधिकारियों को मिलकर ज्ञापन भी सोपे ।

कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद व करनाल सीट पर है वैश्य समाज का मजबूत दावा : अशोक बुवानीवाला

  • हरियाणा में 2 लोकसभा सीटों पर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दें सभी दल: अशोक बुवानीवाला
  • हरियाणा में हैं कुल 10 लोकसभा सीट
  • सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने के लिए 10 मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 06 मार्च    :

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दल हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को टिकट दें। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद और करनाल सीट पर वैश्य समाज का मजबूत दावा है।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा के चुनावों में भी वैश्य समाज की अनदेखी की गई थी, जिस कारण हरियाणा में अब लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर समाज के लोगों को टिकट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में इसकी शुरुआत कर दी है। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के बहुत से समाज से जुड़े लोग बहुराष्ट्रीय कंपनियों में ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं। समाज के लोग न केवल देश, बल्कि विदेश में भी अपना प्रभाव रखते हैं। ऐसे में वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करना सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों का कर्तव्य बनता है।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने के लिए 10 मार्च को अंबाला में स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें राज्य में दो लोकसभा सीटों और 16 विधानसभा सीटों पर प्रमुख रूप से चुनाव लडऩे का बिगुल बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का वर्तमान में बिल्कुल स्पष्ट एजेंडा है कि जो राजनीतिक दल उसे उसका हक देगा वह चुनाव में उसके साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों को अब वैश्य समाज की अनदेखी करना बंद करना होगा।

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, करनाल सीटों पर वैश्य समाज का वोट बैंक अच्छा खासा है। समाज यहां पर किसी भी दल की जीत और हार को सुनिश्चित करने का काम करता है। ऐसे में इन तीन सीटों में से दो सीटों पर समाज के लोगों को टिकट देकर उसे राजनीति में आगे लाने का काम सभी राजनीतिक दलों को करना चाहिए।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर अतुल्य भारत तक वैश्य समाज का योगदान सभी जातियों के लिए समान रूप से रहा है। आजादी के आंदोलन में समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। आज भी जब हम अतुल्य भारत या विकसित भारत की बात करते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा योगदान वैश्य समाज के लोग करते हैं। ऐसे में राजनीति में टिकटों के आवंटन में समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिलना ही चाहिए, ताकि समाज राजनीति में आगे आकर भारत को विकसित भारत और भारत को एक बार फिर विश्व गुरु का दर्जा दिलाने में अपना योगदान और ज्यादा कर सके।