रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 30 मार्च :
क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो की एक विशेष बैठक श्री इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर के परिसर में श्री श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज सेवी राज कुमार शर्मा के पुत्र टीनू शर्मा को श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो का नया अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष टीनू शर्मा को अन्य पदाधिकारी चुनने का अधिकार दिया गया। इस बीच उन्होंने ललित कुमार गर्ग गोल्डा को सचिव व अनिल जिंदल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर। राम अवतार वर्मा, विनोद शर्मा, संजय जिंदल, बैजनाथ शर्मा, रामप्रकाश कथूरिया, प्रवीण कुमार जिंदल,सचिन शर्मा बिट्टू, टोनी वर्मा, यशपाल जिंदल, राजेश जिंदल, विकास बांसल,मोना शर्मा ,नरेश मित्तल, मन्नू वर्मा, मोनू शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, भीमसेन गोयल, हैप्पी जिंदल,राजू गोयल करियाना वाले, शालू शर्मा,गुड्डा बांसल,गगन जिंदल,धीरज कुमार, बाबू राम सैनी,बिटटू यादव, बिल्लू शर्मा व बौबी यादव सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष टीनू शर्मा ने कहा कि श्री श्याम सेवा मंडल के समूह सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह इसको पूरे दिल से निभाएंगे। दूसरी ओर सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देंगे।