सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -30 मार्च :
हर वर्ष की तरह इस बार भी सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज सहारनपुर में 58वें शाही भंडारे का आयोजन दिनांक 2 अप्रैल दिन मंगलवार को होने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज के प्रमुख बड़े सरकार, श्री डीबीएन महाराज जी ने बताया कि ख्वाजा सैय्यद रिफअत हुसैन शाह के दरबार में यह धार्मिक कार्यक्रम हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर देश एवं विदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करते हैं। बड़े सरकार जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार अलसुबह 4 बजे श्रीमद्भागवत गीता पाठ, सुखमनी साहिब का पाठ,बाईबल और कुरान शरीफ के पाठ के साथ किया जाएगा। 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को ही शाम 4 बजे शाही चादर पेश की जाएगी। इस दौरान शाही चादर को छू कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है। इसके उपरांत शाम 7 बजे विशाल लंगर का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात्रि 9 बजे से कव्वाली एवं रूहानी सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
रात्रि 3 बजे सम्पूर्ण संत समाज द्वारा देश हित के लिए सामुहिक रूप से प्रार्थना की जाएगी। यह धार्मिक कार्यक्रम सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज शेखपुरा कदीम सहारनपुर में आयोजित होगा। बड़े सरकार जी ने बताया कि इस अवसर पर हिंदू समाज की 4 और मुस्लिम समाज की 2 लड़कियों की शादियां भी कार्यक्रम के दौरान करवाई जाएगी। इसके अलावा गरीब परिवारों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
बड़े सरकार जी ने बताया कि दुनिया में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत हैं और सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज का भी एकमात्र उद्देश्य मानवता के राह पर चलकर संपूर्ण समाज में भाईचारे का संदेश फैलाना हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जहां आपसी भाईचारे और सौहार्द का अभाव दिखाई दे रहा है वंही सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ में सभी धर्मों के लोगों द्वारा एकत्रित होकर सामूहिक रूप से परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की जाती है। उन्होंने संपूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि 2 अप्रैल को होने वाले शाही भंडारे में सभी बढ़-चढ़कर पहुंचे और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करें।