Tuesday, January 28

क्राईम ब्रांच नें पकडा गांजा तस्कर, 580 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह के नेतृत्व नशीला पदार्था गांजा तस्करी के मामलें मे आरोपी धर्मपाल उर्फ कैला पुत्र चन्द्र पाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 580 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।

जानकारी के मुताबिक 26.03.2024 को इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक धर्मपाल उर्फ कालिया अवैध नशीला पदार्थ गांजा तस्करी का कार्य करता है जिस बारे क्राईम ब्रांच नें सूचना प्राप्त करके कौशल्या नदी की तरफ गस्त पडताल करते हुए मौजूद थे । तभी पुलिस को एक सदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता धर्मपाल उर्फ कालिया पुत्र चन्द्रपाल बतलाया जिसनें हाथ में एक पोलिथन लिया हुआ था । जिसकी तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से 580 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस व्यक्ति को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें पकडा मोबाइल स्नैचर, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह के नेतृत्व में मोबाइल स्नैचिंग के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की पुत्र राम धनी वासी गाँव सिरसियान जिला मउ उतर प्रदेश हाल किरायेदार आशियाना सेक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता छोटे लाल वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लांज बार में हाउस किपींग का कार्य करता है और दिनांक 18/19 मार्च की रात्रि को जब वह डयूटी खत्म करके घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में चार लडको नें उसे पकड लिया और पैसे मागनें लगें । जिन्होनें पीडित व्यक्ति छोटे लाल का मोबाइल फोन छिनकर भाग गया । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में क्राईम सेक्टर 26 की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के पास स्नैच किया मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक अम्बाला भेजा गया ।