ओलंपिक में पदक लाना है भारत का लक्ष्य : ओंकार सिंह 

  • बीसवीं  राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता का  एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने किया शुभारंभ

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 28 मार्च :

हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ द्वारा मोरनी में आयोजित 20वी राष्ट्रीय माउंटेन बाइक  साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ  भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन व एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह द्वारा किया गया। ओंकार सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साईकलिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त करके एशियन में पदक ला सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि देश की साइकिलिंग व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार आया है और एशिया कप व एशियन प्रतियोगिता में भी कई पदक देश के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए हैं ।

हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ साइकिलिंग राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए एक अच्छे ट्रैक का चयन किया है और गत वर्ष 20 स्थान पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी जो काबिले तारीफ रही है उन्होंने कहा कि साइकलिंग आने वाले समय में ओलंपिक में पदक ले इसके लिए अभी से प्रयास जारी हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से 28 राज्यों के 390 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीवेन हरियाणा की ओर से खेल रहा है। 

 इस मौके पर सीएफआई के डायरेक्टर वीएन सिंह ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के सहायक सचिव एवं हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के सचिव नीरज तंवर ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिश्नर पैनाकी, सहित अनेक साइकलिंग संघ से जुड़े हुए खेल प्रेमी मौजूद थे. ।