डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च :
गाँव दरिया में रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से आज जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपनी पत्नी पार्षद बिमला दुबे और बेटे शानू दुबे के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पुत्र रौनक दुबे के 28वें जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को अन्न वितरण किया। इसके साथ पार्षद अपने परिवार व सहयोगियों के साथ विकास नगर के पार्क में पौधरोपण किया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, राम कुमार द्विवेदी, सुषमा देवी, प्रभा देवी, जेपी राणा, अजीत सिंह रावत, ओम प्रकाश यादव, रवि राजपूत, राम नरेश, नित्यनंद, संदीप कुमार, धीरज राजभर व अन्य लोग उपस्थित थे।