Sunday, December 22

यु पी में होली पर फिर गूंजा कन्हैया मित्तल का सुपरहिट भजन — जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 मार्च    :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर की कन्हैया मित्तल की तारीफ में मेरठ में एक कार्यक्रम में  कहा इस बार होली पर पूरे यूपी में हर जगह एक ही भजन गूंज रहा था जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे । 

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे , ने पूरे प्रदेश का माहौल राम मैं कर दिया है ,हर तरफ सौहार्द का माहौल है और राम नाम की गूंज अभी भी पूरे प्रदेश में बज रही है । गौरतलाप है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं अक्सर चिंतित रहता था कि हमारे पर्व और त्योहारों को कितने फूहड़ बनाने का प्रयास हो रहा है, बिल्कुल फूहड़ गाने बजते थे लेकिन इस बार पूरे प्रदेश में होली पर भगवान राम का भजन ने पूरे प्रदेश का माहौल रामामय  कर दिया।