सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :
विश्व जल दिवस के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजूपुर में स्कूली बच्चों के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका किरण देवी ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष जल दिवस की एक खास थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व जल दिवस 2024 की थीम ‘शांति के लिए जल का लाभ उठाना’ है। इस थीम के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि जब समुदाय और देश इस बहुमूल्य साझा संसाधन पर मिलकर सहयोग करते हैं तो पानी शांति का एक उपकरण बन सकता है। अतः हमें शांति दूत बनकर जल बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करें पानी का कहीं भी निरर्थक प्रयोग न होने दे। स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षण संबंधित स्लोगन, पेंटिंग बनाए हुए थे जिसे सभी ने सराहा। सरपंच रामशरण ने भी सभी को जल संरक्षण बारे जागरूक किया। सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक मनोज कुमार, पंच निशा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर कर्म देवी,नरेश कुमार, बीआरसी अशोक कुमार, रोहित कुमार, मनजीत कौर आंगनवाड़ी वर्कर, मनप्रीत आदि उपस्थित रहे।