Saturday, December 21

विहिप हरियाणा प्रांत सह संगठन मंत्री अनीता मान जी के पंचकुला आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 मार्च :

अधिक जानकारी देते हुए बजरंग दल जिला अध्यक्ष प्रदीप नवानी ने बताया कि अनीता मान जी द्वारा विहिप उपाध्यक्ष सुरेश सेठी जी के निवास स्थान पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कि और विहिप पंचकूला की जिला बैठक के लिए पारसमणि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 10 पंचकूला में भी शामिल हुए। जिसमें उनका मार्ग दर्शन रहा।

अनीता मान जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हमेशा से सर्व समाज के हित और राष्ट्र हित में कार्य करता रहा है। राष्ट्र हित के कार्य में एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

इसलिए पंचकुला जिले के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर समाज हित व राष्ट्रहित के लिए काम करना है और विहिप कार्यकर्ताओं को पंचकुला जिले मे भी एक अलग पहचान बनानी है। बजरंग दल का उद्देश्य सेवा करना, सुरक्षा देना और संस्कार निर्माण करना। भारत माता, गो माता और हमारी माताओं बहनो की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है। लव जेहाद संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है, चंद राशि के नाम पर धर्म बदलवाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों की पहचान व उनके प्रयास को विफल करने का आह्वान किया।

उन्होंने बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के आगामी प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि युवाओं को बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह सबसे अलग दिखना चाहिए। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत बेटियों को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए जाएंगे। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा कि गयी व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रखंड के पालक की जिम्मेवारी दी गयी ।

इस अवसर पर कुछ दायित्व भी दिए गए दिनेश गोयल जी को सत्संग सहप्रमुख, रजनी वर्मा जी सह सयोजिका दुर्गा वाहिनी,सुब्रमण्यम जी को धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख,वीना भूटानी सेठी जी को विधि प्रमुख के दायित्व दिए गए।

इस बैठक में विभाग मंत्री शैलेश शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास जी, जिला मंत्री प्रदीप राणा जी, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी जी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी जी, बरवाला प्रखंड अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा जी, जिला संपर्क प्रमुख, रायपुर रानी प्रखंड अध्यक्ष यशपाल जी,जिला उपाध्यक्ष नरेश धीमान जी,सह संयोजक बजरंग दल संजय लौहाट जी, गौरक्षा प्रमुख रायपुर रानी आजाद राय जी,नगर मंत्री सौरभ भूटानी जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।