सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में बी एड की छात्राओं ने गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया । पहले वर्ग में छात्राओं को फूलों की पत्तियों से रंगोली और दूसरे वर्ग में छात्राओं को फूलों के गमले को सजाना तीसरे वर्ग में फूलों को अच्छी प्रकार से सजाना एवं चौथे वर्ग में कैक्टस, सक्यूलेंट और क्रोटन प्लांट्स को सजाना था। पहले वर्ग की प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा आरजू और परविंदर कौर ने भाग लिया, दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता ने बीएड की छात्रा कोमल और सिमरनप्रीत कौर ने भाग लिया, तीसरे वर्ग की प्रतियोगिता में राखी और सुमन ने भाग लिया। B2 वर्ग की प्रतियोगिता में सिमरनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एंव पोट डिस्प्ले में बीएड की छात्रा शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कोमल ने ग्रुप ए कैटेगरी में फ्लावर रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज द्वारा आयोजित पोयटीकल सिंपोजियम में बीएड की छात्रा नेहा शर्मा ने 25 प्रतिभागियों में से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या ने विजेता छात्र को बधाई दी।