Thursday, March 13

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

समाज के बेसहारा और गरीब वर्ग की मदद करने वाली धर्मार्थ संस्था – फ्लेम्स ऑफ फायर मिनिस्ट्रीज ने जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया। यह संगठन हर महीने लोगों को भोजन, राशन,  आश्रय और कपड़े देकर उनकी मदद करता है। राशन के लाभार्थियों में विशेष रूप से संगठन में पंजीकृत विधवाएं और परित्यक्त महिलाएं शामिल थीं।

द फ्लेम्स ऑफ फायर मिनिस्ट्रीज के अध्यक्ष, पादरी कंचन मित्तल ने कहा, “हम उन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मदद करना चाहते हैं जो अकेले रह रहे हैं और परिवार में उनका हाथ थामने वाला कोई नहीं है। हम अपने भागीदारों और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद तबके को अपनी ओर से हर संभव देना जारी रखेंगे। हम जल्द ही इस क्षेत्र में और अधिक शैल्टर होम खोलेंगे।”