Saturday, December 21

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 21 मार्च    :

 आज राज के महाविद्यालय रायपुर रानी में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। जिसके अंदर लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देश से हुआ। B.A.  की छात्राओं ने बाजी मारी। अंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रताप सिंह एवं श्री राकेश  गहलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के  दौरान प्रोफेसर  चित्रआ, प्रोफेसर स्वाति एवं डॉ रोहित भुल्लर उपस्थित रहे।