Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता सोसायटी “धारिणी ” के सहयोग से आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में एक ट्री एडॉप्शन ड्राइव शामिल था, जिसके तहत विद्यार्थियों ने दो के समूहों में कॉलेज परिसर में पेड़ों को गोद लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को प्रकृति से जोड़ने के नवीन तरीके की सराहना की। विभिन्न धाराओं के विद्यार्थियों के लिए ‘रैली’ और ‘एक पेड़ के साथ सेल्फी’ सहित जागरूकता अभियान भी आयोजित किया गया था। पेड़ों के मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली रैली को प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर, पर्यावरण अध्ययन विभाग ने किया। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।