दो दिन में चार पांच लोग हुए हादसे का शिकार
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 21 मार्च :
हरनोल से खेड़ी लक्खा सिंह जाने वाली पीडब्ल्यूडी की नवनिर्मित सडक पर हरनोल व टोपरा के बीच अधूरे पड़े पुलिया निर्माण के कारण राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। दो दिन में चार पांच राहगीर पुलिया के गड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
राहगीर अमन राजन राजेश दीपक गगन वेद प्रकाश ने बताया कि हरनोल से खेड़ी लक्खा सिंह तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमे सड़क का निर्माण तो पूरा हो गया पर टोपरा व हरनोल के बीच एक पुलिया बनी हुई है। जिसकी रिपेयर के लिए सड़क बनाने वाले कर्मचारियों पुलिया की साइड में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। इस गड्डे में रोजाना कोई ना कोई बाइक सवार गिरकर घायल हो रहा है। बुधवार रात को गोलनी निवासी रोहित बाइक से यमुनानगर से अपने गांव गोलनी जा रहा था। पुलिया के पास आते सामने से दूसरे वाहन की लाइट लगी। जिससे गड्डा नजर नहीं आया ओर वह गड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसको उठाकर उपचार के लिए भेजा। इसी तरह एक युवक काबूलपुर व अन्य तीन युवक इस गड्डे की वजह से चोटिल हो चुके हैं। उसके बावजूद भी ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग कर्मचारी ओर ना ही ठेकेदार के कर्मचारी इसकी तरफ ध्यान दें रहे हैं। सड़क में बना ये गड्डा राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है।