एक शाम सांवरिया सेठ के नाम रंगरंगीला फाल्गुण महोत्सव पर खूब झूले श्याम भक्त
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 21 मार्च :
श्री खाटू श्याम मंदिर में बुधवार देर शाम को एक शाम सांवरिया सेठ के नाम रंगरंगीला फाल्गुण महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में शहर कालांवाली व आस-पास के एरिया के सैंकड़ों श्रद्वालुओं ने भाग लिया। महोत्सव की शुरुआत श्री श्याम प्रभु की ज्योति जलाकर और श्री गणेश वंदना करके की गई। समारोह में मंदिर के पुजारी सोनू भारद्वाज ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। समारोह में प्रमुख समाजसेवी डाॅ राहुल गर्ग, डाॅ मोहन लाल शर्मा, श्री शनि शिंगणापुर मंदिर के पुजारी काला शर्मा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। फाल्गुन महोत्सव को लेकर मंदिर को गुब्बारों, फूलों और विधुत लड्डियों से भव्य व आर्कषक रूप से सजाया गया। श्री श्याम बाबा के नाम अर्ध रात्रि 12 बजे केक काटा गया और नाच-गाकर खुशी मनाई गई।
कार्यक्रम में भजन गायक राज निम्मा ने श्रद्वालुओं को सुंदर व मनमोहक भजनों से मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान गायक राज निम्मा ने लेने आजा रिंगस के मोड़ पे, आया जन्मदिन श्याम का, छाई काली घटाए तो क्या जब सावरियां मेरे साथ है सहित कई भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधान अमरजीत बांसल, संजय सैन, रणजीत सोनी, रितेश गर्ग धर्मपुरा वाले, मोहन लाल छांगा, बोबी सिंगला, जतिन जैन, चिराग गर्ग चिंकी, जग्गा राम, लक्की गर्ग पक्के वाले सहित कई श्रद्वालु मौजूद रहे।